कथारा. सीसीएल कथारा कोलियरी के आउटसोर्सिंग कार्य में स्थानीय विस्थापितों को रोजगार देने की मांग को लेकर परियोजना कार्यालय के समक्ष जमसं असंगठित के सदस्यों का अनिश्चितकालीन अनशन बुधवार को दूसरे दिन जारी रहा. अनशन में बैठे इरफान अंसारी, कमरूल अंसारी व विनोद यादव की स्वास्थ्य जांच कथारा क्षेत्रीय अस्पताल के डॉ सुशील कुमार ने की. कहा कि स्थिति ठीक है. आवश्यकता पड़ने पर इंजेक्शन लगाया जायेगा और स्लाइन चढ़ाया जायेगा. कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल अनशनस्थल पहुंचे और आंदोलन वापस लेने का आग्रह किया. लेकिन अनशन पर बैठे लोग नहीं माने. मौके पर जमसं के क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद, कथारा शाखा अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, मुर्शीद आलम, रोहित यादव, जगदीश गिरि, सुरेश गिरि, महेंद्र यादव, जगेश्वर रजवार, मंटू कुमार यादव, ऐनुल, मो नेहाल, मो इम्तियाज सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है