23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : चोरगांवां में एक ही रात पांच घरों से जेवरात व नगदी चोरी

Bokaro News : कच्चे-पक्के घर में की चोरी, दूसरे के घर का दरवाजा कर दिया बाहर से बंद

Bokaro News : ललपनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चोरगांवां में बुधवार की रात चार घरों व एक दुकान से सोने-चांदी के जेवर, नकदी समेत लाखों की संपत्ति चोरी हो गयी. चोर मुटर प्रजापति के खपरैल घर के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर कमरे में रखे बक्से से पांच हजार रुपये, चांदी के पांच- छह पुराने सिक्के लेकर फरार हो गये. घटना के वक्त पूरा परिवार अपने दूसरे घर में था. वहीं मतलू महतो के खपरैल घर में भी चोरों ने बक्से को तोड़ दिया. गृहस्वामी के मुताबिक, महज एक हजार रुपये की चोरी हुई. यह परिवार घटना के वक्त अपने पक्के घर में था. इसी तरह, लुगू बाबा आजीविका सखी मंडल की अध्यक्ष बबीता देवी के घर से चोरों ने बक्से में रखे समूह के 16 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया. दूसरे कमरे में भी सेंधमारी की, लेकिन यहां कुछ नहीं था. यह परिवार घटना के वक्त ठीक सटे अपने खपरैल घर में सो रहा था और चोरी पक्के घर के कमरे से की गयी. पीड़ित परिवार ने बताया कि जिस खपरैल घर में परिवार था, उस घर के दरवाजे को चोरों ने बाहर से बंद कर दिया था और फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया. ठीक इसी तरह, तुलसी करमाली, जो अपने परिवार सहित कुजू में रहते हैं और बुधवार को ही घर होकर गये थे, उनके घर से चोरों ने 70 से 75 हजार के जेवरात की चोरी कर ली. तुलसी करमाली के परिजनों ने बताया कि छोटे बेटे की शादी 28 फरवरी को है. घर से कान की बाली, झुमके और चांदी के पायल आदि चोरी हुई है. तुलसी के भाई का घर ठीक सटा हुआ है और वह अपने घर में मौजूद थे. चोरों ने उनके घर के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया था. वहीं, एक छोटे दुकान संचालक जगरनाथ करमाली की दुकान से चोरों ने 8 हजार 900 रुपये चुरा लिये. एक ही रात चार घरों व एक दुकान में चोरी की घटना से ग्रामीण सहमे हुए हैं और आक्रोशित भी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें