21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल से चोरी, सीसीटीवी कैमरे की मदद से दो पकड़े गये

होटल से चोरी, सीसीटीवी कैमरे की मदद से दो पकड़े गये

कथारा. कथारा मुख्य चौक वाशरी रोड स्थित नीरज कुमार सोनी के होटल से सोमवार की देर रात को दरवाजा का ताला तोड़ कर चोरों ने इनवर्टर की बैट्री की चोरी कर ली. रात्रि गार्ड द्वारा हल्ला करने पर चोर पीतल, एल्मुनिमियम आदि के बर्तन नहीं ले सके. गार्ड बहादुर थापा की सूचना पर श्री सोनी रात में ही दुकान पहुंचे. सुबह बाजार के व्यवसायियों ने होटल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की. इसके आधार पर हिना शॉपिंग सेंटर के पीछे झोपड़ी में रहने वाले दो नाबालिग लड़कों को पकड़ कर पूछताछ की तो दोनों ने चोरी की बात कबूल की. यह भी बताया कि बैट्री डीएवी स्कूल कथारा के निकट बर्तन दुकानदार लाला स्वर्णकार को बेची है. इसके बाद घटना की सूचना बोकारो थर्मल थाना की पुलिस को देकर व्यवसायियों ने दोनों नाबालिग लड़काें को उनके हवाले कर दिया. पुलिस दोनों को लेकर लाला स्वर्णकार के पास गयी और उनकी दुकान के पीछे कमरे से बैट्री को बरामद कर लिया एवं थाना ले गयी.

बंद सीपीपी से दो लोहा चोरी करते दो लोग रंगेहाथ पकड़ाये

कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्र के बंद कैप्टिव पावर प्लांट (सीपीपी) से लोहा चोरी करते मंगलवार की सुबह दो लोग रंगेहाथ पकड़े गये. गुप्त सूचना के तहत कथारा ओपी पुलिस व क्षेत्रीय सुरक्षा गश्ती दल वहां पहुंचा तो दो लोगों को लोहा कटिंग मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर, एक साइकिल के साथ पकड़ा. कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति ने बताया कि पांच लोग थे. इनमें से तीन भाग गये. पकड़े गये परमेश्वर विश्वकर्मा और रामचंद्र विश्वकर्मा पैंक थाना क्षेत्र के नारायण पुर के रहने वाले हैं. मामला दर्ज कर दोनों को तेनुघाट जेल भेज दिया गया. छापामारी में ओपी प्रभारी के साथ एसआइ रवि चौरसिया और क्षेत्रीय सुरक्षा गश्ती दल के सुरक्षा प्रभारी सहित कई सशत्र व होमगार्ड जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें