Loading election data...

जारंगडीह में दो आवासों से चोरी

जारंगडीह में दो बंद आवासों से चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 11:25 PM

जारंगडीह.

बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह स्थित मनसा नगर कॉलोनी में गुरुवार की रात को दो बंद आवासों से नगदी और जेवरात की चोरी हो गयी. आवास संख्या जेआरडी/ एमएनटीएच 24 में रहने वाली नूरजहां खातून ने बताया कि वह बीती रात खेतको अपने रिश्तेदारों के घर गयी थी. आवास संख्या जेआरडी/ एमएनटीएच 29 में रहने वाले नारायण महतो ने बताया कि वह काम करने बाहर गये थे. घटना की जानकारी स्थानीय थाना को पड़ोसियों ने मौखिक रूप से दी. जानकारी के अनुसार 19 अगस्त को भी सीसीएल कर्मी अंजनी सिंह के आवास से दिनदहाड़े चोरी हुई थी.

कॉलोनी में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से त्रस्त महिलाएं पहुंचीं थाना

फुसरो. फुसरो ब्लॉक कॉलोनी की दर्जनों महिलाएं शुक्रवार की शाम को बेरमो थाना पहुंचीं. पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि कॉलोनी में आये दिन किसी न किसी के घर में चोरी हो रही है. रुकमनी देवी सहित कई महिलाओं ने कहा कि एक दिन पूर्व कन्हाई रविदास के घर की खिड़की तोड़ कर चोर ने घुसने का प्रयास किया. लेकिन उनकी बेटियाें के हल्ला करने पर चोर भाग गये. 15 दिनों पूर्व बसंत गुप्ता के घर चोर छत के रास्ते घुस गये और सोने की कानबाली, पायल सहित नकद 15 हजार रुपये ले गये. 16 दिन पूर्व सब्जी विक्रेता दिनेश राम के आवास से 10 हजार रुपये नकद की चोरी की गयी थी. उसी दिन सविता सोनी के घर में चोरी का प्रयास किया गया था. आठ दिनों पूर्व फुसरो नप के पूर्व उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार के आवास का ग्रिल गेट काट कर चोरी का प्रयास किया था. महिलाओं ने फोन से थाना प्रभारी से बात की. थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया कि शनिवार को कॉलोनी में बैठक कर समस्या का निदान किया जायेगा. साथ ही कॉलोनी में कड़ी नजर रखी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version