BOKARO NEWS : रिटायर शिक्षक के क्वार्टर का ताला तोड़ कर चोरी
BOKARO NEWS : डीवीसी के रिटायर शिक्षक डीएन लाल के क्वार्टर नंबर एफएम–तीन में चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया.
BOKARO NEWS :
डीवीसी के रिटायर शिक्षक डीएन लाल के क्वार्टर नंबर एफएम–तीन में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. दिन दहाड़े चोर इंटरलॉक युक्त मेन गेट को तोड़कर अंदर घुसे व पूजा रूम का ताला तोड़ कर उसमें रखा अलमीरा को खोल दिया. वे अंदर के दो रूम का इंटरलॉक नहीं तोड़ सके. श्री लाल पत्नी के साथ अपने बेटे के पास रामगढ़ गये हुए हैं. पड़ोसियों ने ताला टूटा देखा घटना की जानकारी श्री लाल को दी. उनके कहने पर पड़ोसी क्वार्टर के अंदर जाकर उन्हें स्थिति से अवगत कराया. श्री लाल के आने पर ही पता चल पायेगा की कितने की संपत्ति चोरी गयी है.कथारा मुख्य चौक पर अवैध पार्किंग के खिलाफ जांच अभियान :
कथारा मुख्य चौक पर गुरुवार की रात सात बजे अवैध पार्किंग के खिलाफ कथारा ओपी पुलिस ने जांच अभियान चलाया. इस दौरान आवागमन में बाधक बने कई दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों के टायर के हवा निकाल दी गयी. ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति ने बताया कि ओपी पुलिस पिछले लगभग डेढ़-दो माह से कथारा मुख्य सड़क चौक पर अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चला रही है, जिससे लोगों को काफी राहत मिली है. उन्होंने बताया कि यह अभियान पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया जा रहा है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. अभियान में थाना प्रभारी के अलावा सहायक निरीक्षक केएन पाठक व पुलिस कर्मी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है