Bokaro News : चंदनकियारी में दो सहोदर भाइयों के घर में लाखों की चोरी

Bokaro News : एक गृहस्वामी शिव शंकर पांडेय झारखंड पुलिस में हैं सिपाही, घटना के समय जामताड़ा में थे ड्यूटी

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 1:39 AM

Bokaro News : चंदनकियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुंडरी गांव में एक ही रात दो सगे भाइयों के घरों का ताला तोड़ कर चोरों ने 3.80 लाख नगदी, जेवर समेत लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. जबकि एक घर में चोरी का प्रयास किया. घटना को लेकर पीड़ितों ने चंदनकियारी थाना में लिखित शिकायत कर मामला दर्ज कराया है. घटना गुरुवार देर रात तीन बजे की है. चोरों ने गुंडरी गांव निवासी स्व. शैलजानंद पांडेय के पुत्र संपूर्ण पांडेय और शिव शंकर पांडेय के घरों का ताला तोड़ कर नगदी समेत लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. शिव शंकर पांडेय झारखंड पुलिस के सिपाही के तौर पर जामताड़ा में पदस्थापित हैं. जबकि चोरों ने इसी गांव के त्रिवेणी चौधरी के घर में भी चोरी करने का प्रयास किया. गृहस्वामी के हल्ला करने पर सभी चोर भाग गये. चोरों ने दूसरे कमरे में सो रहे परिवार के अन्य सदस्यों के दरवाजा को बाहर से बंद कर दिया और चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना के समय पड़ोसी राजेन पांडेय के घर का दरवाजा भी चोरों ने बाहर से बंद कर दिया था. जब तक गृह स्वामी को कुछ जानकारी होती, तब तक चोर सब कुछ समेट कर भाग चुके थे. गृहस्वामी संपूर्ण पांडेय ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि गुरुवार की रात चोर दीवार फांदकर घर में घुसे और जिस कमरे में वे सोये थे, उसका दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और कमरे में रखे अलमीरा तोड़ कर 80 हजार रुपये, बक्से में रखे लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर, कपड़े व बर्तन चोरी कर ली. चोरों ने दो बक्से को घर से लगभग पांच सौ मीटर दूर एक मैदान में फेंक दिया था. गृहस्वामी ने कहा कि जब भोर तीन बजे नींद टूटी तो देखा की दरवाजा बंद है. दरवाजे की कुंडी को बाहर से ही बांध दिया गया था.

कमरे में सोई थी सास-बहू, बाहर से दरवाजा बंद कर दिया :

एक ही आंगन में रहने वाले संपूर्ण पांडेय के भाई झारखंड पुलिस में आरक्षी शिव शंकर पांडेय ने थाने में दिये लिखित आवेदन में कहा है कि घटना के समय वह जामताड़ा में ड्यूटी पर थे. चोरों ने उनके घर के दरवाजे में लगा ताला तोड़ कर तीन लाख रुपये नगद, बरतन और कपड़ा चुरा लिया. घटना के समय उनकी पत्नी और मां दूसरे कमरे में सोई हुई थी, उस कमरे का दरवाजा चोरों ने बाहर से बंद कर दिया था.

एक अन्य घर में भी चोरी का प्रयास :

इधर, त्रिवेणी महथा चौधरी ने भी लिखित आवेदन देकर घर में चोरी का प्रयास का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि रात एक बजे आंगन में हलचल सुन कर दरवाजा खोल कर बाहर निकले की कोशिश की तो निकलने के लिए दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा बाहर से बंद कर दिया गया. अंदर से हल्ला करने पर दूसरे कमरे में सो रही उनकी बेटी व पत्नी ने बाहर से दरवाजा खोला. सूचना पर चंदनकियारी पुलिस गांव पहुंची और घटनास्थल की छानबीन की. खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version