झारखंड: 10 लाख से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात व कैश की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
बोकारो में चोरी की वारदात के बाद सीसीटीवी में तीन संदिग्ध चोरों की हरकत देखी गयी है. फोरेंसिंक टीम व डॉग स्क्वायड दस्ता पहुंचा. एसपी प्रियदर्शी आलोक के निर्देश पर जांच शुरू कर दी गयी है.
बोकारो, रंजीत कुमार: झारखंड के बोकारो जिले के सेक्टर छह थाना क्षेत्र के सेक्टर छह ए के एक ब्लॉक (आवास संख्या 2058 व 2060) के दो बंद आवासों का ताला तोड़कर चोरों ने शनिवार की रात ढाई बजे चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर दोनों आवास से लगभग दस लाख रुपये के सोने–चांदी के आभूषण सहित नकदी लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी आवास संख्या 2060 (तीन तल्ला) की अदिति को रविवार की सुबह सपरिवार घर लौटने के बाद हुई. इसके बाद पता चला कि आवास संख्या 2058 (द्वितीय तल) का भी ताला टूटा हुआ है. गृहस्वामी श्वेताभ बीएसएल के हॉट स्टीप मिल में सीनियर मैनेजर के पद कार्यरत हैं. शादी में हजारीबाग गये थे. ब्लॉक में रहनेवालों ने श्वेताभ व सेक्टर छह थाना प्रभारी को दूरभाष पर सचूना दी. सेक्टर छह इंस्पेक्टर अनिल कच्छप दलबल के साथ पहुंचे और आवासों का मुआयना किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एसपी के निर्देश पर जांच शुरू
सीसीटीवी में तीन संदिग्ध चोरों की हरकत देखी गयी है. फोरेंसिंक टीम व डॉग स्क्वायड दस्ता पहुंचा. एसपी प्रियदर्शी आलोक के निर्देश पर जांच शुरू कर दी गयी है. घटना स्थल पर पहुंचे बोसा अध्यक्ष एके सिंह व झारखंड प्रदेश चंद्रवंशी क्षत्रीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुदेश चंद्रवंशी ने आक्रोश प्रकट किया है. श्री सिंह ने एसपी से मांग की है कि बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया जाए.
Also Read: झारखंड: संजय पाहन हत्याकांड का रांची पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी समेत आठ अरेस्ट
कैश समेत 10 लाख से अधिक की चोरी
आवास संख्या 2060 में रहनेवाली अदिति ने बताया कि शनिवार को सेक्टर दो अपने रिश्तेदार के यहां गयी थी. रात को परिवार के साथ वहीं रही. रविवार की सुबह लौटने पर दरवाजा का ताला टूटा पाया. अंदर जाने पर सभी सामान बिखरा पड़ा था. सभी अलमारी का लॉक टूटा हुआ था. पूरे घर की छानबीन करने पर पता चला कि लगभग सात-आठ लाख के सोने-चांदी के आभूषण नहीं हैं. लगभग तीस हजार रुपये भी गायब हैं. घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि घटना लगभग रात के ढाई बजे की है. तीन चोर शामिल हैं. सभी ने अपने चेहरे ढंक रखे थे. दूसरे आवासधारी श्वेताभ ने बोकारो लौटने पर बताया कि पांच दिसंबर को हजारीबाग गांव गये थे. 13 को खुद की शादी थी. कुछ दिन बाद लौटना था. घर से लगभग तीन लाख रुपये के आभूषण, नकद सहित अन्य सामान की चोरी हुई है. इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है.
Also Read: झारखंड: एक गांव था ऐसा, जिसका नाम बताने में
पानी-पानी हो जाते थे लोग, ऐसे मिली राहत