बोकारो, चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डाबर बहाल गांव में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया. हजारों की नकदी समेत लाखों रुपये के जेवरात की चोरी कर ली. घरवालों की सूचना पर पुलिस पहुंची व घटना की जानकारी ली. शुक्रवार को भुक्तभोगी किसान राजेंद्र कुमार महतो व शांतिराम महतो ने थाना में चोरी की प्राथमिक दर्ज कराई है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.
राजेंद्र कुमार महतो के अनुसार गुरुवार की देर रात करीब तीन बजे अचानक आंख खुली. बाहर जाने के लिए दरवाजा खोलना चाहा, लेकिन नहीं खुला. किसी तरह दरवाजा खोलकर बाहर निकले, तो देखा कि पास के उनके दूसरे पक्के मकान का ताला टूटा था. अंदर जाने पर पता चला कि अलमीरा का ताला भी टूट पड़ा है. देखा तो अलमीरा से सोना व चांदी के जेवरात व नकदी गायब थे. हो हल्ला के बाद पता चला कि गांव के ही शांतिराम महतो के यहां भी चोरी हुई है. घटना की जानकारी मुखिया को दी गयी. दोनों घरों का मुआयना करने के बाद ग्रामीणों के साथ भुक्तभोगियों ने मामला दर्ज कराया.दोनों घरों से चोरी गये सामान
राजेंद्र महतो के घर से सोने की एक चेन, सोने के तीन जोड़ा झुमका, सोने का दो पदक, चार अंगूठी, सोना का कंगन, नथनी, चांदी की पांच जोड़ी पायल, चांदी की चार जोड़ी कमरधनी व 16 हजार रुपये नकद की चोरी हुई है. वही उसी गांव के दूसरे घर शांतिराम महतो के यहां चोरों ने चांदी का दो धागा, चांदी का चार सूत, सोने के दो जेवर, चांदी का पायल व 3000 नकद के साथ -साथ मोबाइल व एचपी का मोटर भी चोरी कर लिया है.भगवान परशुराम मंदिर परिसर से लाखों की संपत्ति चोरी
चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मामरकुदर पुल के पास बन रहे भगवान परशुराम के मंदिर परिसर से शुक्रवार को समाज के केंद्रीय कार्यालय से चोरी हो गयी. इस संबंध में परशुराम सेवा समाज बायसी चास बोकारो के अध्यक्ष उमेश चंद्र शर्मा ने थाना में एक मामला दर्ज कराया है. बताया है कि कार्यालय के सीढ़ी घर का ताला तोड़कर चोरों ने आठ एमएम का दो क्विंटल सरिया और नया टुलू पंप चोरी कर लिया है. इसके साथ ही चोरों ने एक बंडल पाइप और लोहे का तार भी चोरी कर लिया है. चोरी गए सामानों की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है