महिला सीसीएलकर्मी के बंद आवास से लाखों की चोरी

चंद्रपुरा थाना अंतर्गत मकोली ओपी थाना क्षेत्र की शारदा कॉलोनी में बुधवार की रात चोरों ने महिला सीसीएलकर्मी नोनी बाई के बंद आवास का ताला तोड़ कर नकदी व सामान सहित लाखों की संपत्ति चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 12:10 AM

फुसरो.

चंद्रपुरा थाना अंतर्गत मकोली ओपी थाना क्षेत्र की शारदा कॉलोनी में बुधवार की रात चोरों ने महिला सीसीएलकर्मी नोनी बाई के बंद आवास का ताला तोड़ कर नकदी व सामान सहित लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. सूचना मिलने पर गुरुवार को मकोली ओपी पुलिस पहुंची. पुलिस घटना की जांच कर रही है. बंद आवास का मेन गेट व कमरे का ताला टूटा हुआ था. अंदर सामान बिखरे हुए थे. स्थानीय निवासी ताराचंद ने बताया कि 10 दिन पूर्व नोनी बाई पूरे परिवार के साथ छत्तीसगढ़ गयी है. गुरुवार की सुबह लोगों ने उनके आवास का ताला टूटा देखा. इससे चोरी का संदेह हुआ. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. मकोली पुलिस ने भुक्तभोगी नोनी बाई को सूचना दे दी है. घर से कितने की चोरी हुई है, नोनी बाई के आने के बाद ही पता चल पायेगा. मौके पर संत कुमार, कृष्ण कुमार, घमेश कुमार, नर्सिंग आदित, अशोक कुमार, मेघनाथ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version