झारखंड में आपराधिक घटनाओं में आयी है कमी : डीजीपी

बोकारो दौरे पर पहुंचे सूबे के पुलिस महानिदेशक, निजी स्कूल के कार्यक्रम में हुए शामिल, डीजीपी ने कहा कि झारखंड में कमजोर पड़ रहे हैं नक्सली, नक्सलियों की विचारधारा को ग्रामीण भी नहीं कर रहे सपोर्ट, अपराध होने के तुरंत बाद पुलिस अधिकारी कर रहे उद्भेदन

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 11:00 PM

बोकारो. राज्य के पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में आपराधिक गतिविधियों में कमी आयी है. पुलिस व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कम अपराध हुए हैं. डकैती, हत्या सहित अन्य अपराधों में शामिल अपराधियों को तुरंत पकड़ लिया जा रहा है. किसी भी घटना के तुरंत बाद उद्भेदन कर लिया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हम चौकन्ना हैं. डीजीपी श्री सिंह मंगलवार को बोकारो में पत्रकारों से बात कर रहे थे. यहां एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे डीजीपी ने नक्सलवाद पर कहा कि नक्सलियों का लगातार खात्मा हो रहा है. नक्सली कदम कमजोर पड़ रहा है. उनकी गतिविधियों पर लगाम लग रहा है. झारखंड पुलिस, सीआरपीएफ, इंटेलिजेंस के साथ-साथ नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने वाली एजेंसियां लगातार सक्रिय हैं. नक्सलियों की एक-एक गतिविधि की जानकारी मिल रही है. ग्रामीण भी नक्सलियों की विचारधारा को सपोर्ट नहीं कर रहे है.

जामताड़ा से कम हुआ है साइबर अपराध :

डीजीपी अजय कुमार सिंह ने कहा कि साइबर क्राइम की घटनाओं पर भी लगातार अंकुश लगाया जा रहा है. पहले जामताड़ा साइबर अपराध को लेकर काफी चर्चा में रहा करता था. पुलिस अधिकारियों की चुस्ती के कारण जामताड़ा से साइबर अपराध कम हो रहे हैं. पत्रकारों से बातचीत के दौरान आइजी डॉ माइकल एस राज, कोयलांचल डीआइजी सुरेंद्र कुमार झा, आरक्षी अधीक्षक पूज्य प्रकाश आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version