Loading election data...

कोरोना : 46 लोगों के स्वाब सैंपल जांच के लिए भेजा गया रिम्स

बोकारो : लगातार कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ने से बोकारो में दहशत का माहौल बना हुआ है. बावजूद इसके बोकारो में लोग लॉकडाउन को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बोकारो जिले से अब तक 118 लोगों के स्वाब सैंपल जांच के लिए रिम्स रांची भेजा गया है. अब तक 63 […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2020 12:02 AM

बोकारो : लगातार कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ने से बोकारो में दहशत का माहौल बना हुआ है. बावजूद इसके बोकारो में लोग लॉकडाउन को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बोकारो जिले से अब तक 118 लोगों के स्वाब सैंपल जांच के लिए रिम्स रांची भेजा गया है. अब तक 63 लोगों के स्वाब का रिपोर्ट आ चुकी है. इसमें पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गयी है. चार का फिलहाल इलाज चल रहा है, जबकि (साड़म के रहने वाले) 75 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत बोकारो जेनरल अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार की रात हुई.

गुरूवार की सुबह सीएस डॉ एके पाठक, जिला सर्विलांस नोडल पदाधिकारी डॉ एके सिंह व एपीडेमोलॉजिस्ट पवन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में चिकित्सक, लैब तकनीशियन व पारा मेडिकल स्टॉफ की टीम तेलो व साडम में पहुंची. टीम सदस्यों ने ग्रामीणों की स्क्रीनिंग व संदिग्ध लोगों के स्वाब का सैंपल लिया. साथ ही साथ ग्रामीणों की काउंसलिंग भी की. कैंप दो स्थित सदर अस्पताल में भी चिकित्सकों व पारा मेडिकल स्टॉफ की टीम सुबह से ही डियूटी में लगे रहे. मुख्य द्वार पर थर्मल स्कैनिंग से तापमान जांच के बाद लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा था. कक्ष में जाने पर चिकित्सक जांच कर रहे थे. चिकित्सक के बताये अनुसार एलटी व पाराकर्मी कार्य कर रहे थे. स्वाब सैंपल लेने के लिए सदर अस्पताल में स्वाब सैंपल बूथ बनाया गया है. इसमें लैब तकनीशियन सैंपल इक्टठा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version