Loading election data...

झारखंड के बोकारो में फिर मिला Corona पॉजिटिव मरीज, आधिकारिक पुष्टि का इंतजार

कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरिजों में झारखंज राज्य में अचानक इजाफा देखने को मिला है. एक लोकल समाचार चैनल के माध्यम से खबर आ रही है कि बोकारो में आज फिर एक संदिग्ध की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है, इस तरह झारखंड में अबतक कुल 14 कोरोना मरीज मिले हैं.

By Shaurya Punj | April 10, 2020 2:52 AM
an image

बोकारो : कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरिजों में झारखंज राज्य में अचानक इजाफा देखने को मिला है. एक लोकल समाचार चैनल के माध्यम से खबर आ रही है कि बोकारो में आज फिर एक संदिग्ध की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. यह खुलासा देर रात जारी रिपोर्ट में सामने आई है. खबर है कि शख्स चंद्रपुरा के तेलो गांव का रहने वाला है. इस तरह झारखंड में अबतक कुल 14 कोरोना मरीज मिले हैं.

कल ही झारखंड के बोकारो जिला में जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. जिला में कोविड19 संक्रमण के अब तक 4 मामले सामने आये थे, जिसमें एक की मौत हो गयी. मृतक गोमिया प्रखंड के साड़म का रहने वाला था और उसकी उम्र 75 वर्ष बतायी जा रही है. बुधवार (8 अप्रैल, 2020) की देर रात इस बुजुर्ग ने बोकारो जेनरल अस्पताल में अंतिम सांस ली. उसकी मौत के बाद उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट आयी, जिसमें उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.

बोकारो जेनरल अस्पताल क्षेत्र और चास-बोकारो को सेनिटाइज करने की मांग की है. जिला को विशेष कोरोना क्षेत्र घोषित करने की भी मांग की गयी है. विधायक के अनुसार, बुधवार की रात बीजीएच में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है. इसके बाद बीजीएच के वरीय चिकित्सक व नर्स क्वारेंटाइन में चले गये है. यहां डर का माहौल है.

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि झारखंड में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 14 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें दो ऐसे परिवार हैं, जिसके तीन-तीन लोग इस गंभीर संक्रमण का शिकार हुए हैं. झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी क्षेत्र में एक महिला की वजह से उसके दो बेटे इस बीमारी की चपेट में आ गये हैं, तो बोकारो की महिला ने अपनी दो बेटियों को इससे संक्रमित किया है.

झारखंड: कोरोना संक्रमण के तीसरे मामले की पुष्टि, तबलीगी जमात से है कनेक्शन

रांची और बोकारो में एक ही दिन में 9 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि और एक मरीज की मौत से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. हिंदपीढ़ी में एक साथ 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, तो बोकारो में इनकी संख्या 4 है. स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार (9 अप्रैल, 2020) को यह जानकारी दी. इसके पहले 7 अप्रैल, 2020 तक राज्य में कोरोना के सिर्फ 4 मरीज मिले थे. इनमें दो तबलीगी जमात से जुड़ी महिलाएं थीं.

Exit mobile version