23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूंदीबाद बाजार में सड़क निर्माण पर फिर से लगी रोक, बीएसएल के पत्राचार के बाद ग्रामीण कार्य विभाग ने लिया फैसला

28 जुलाई को धनबाद सांसद ने किया था शिलान्यास, बोकारो विधायक ने फरवरी में की थी पहल, 28 फरवरी को बीएसएल के पत्राचार के बाद पहले भी रुका था काम

बोकारो. दूंदीबाद बाजार, सेक्टर 12 में बनने वाली सड़क पर एक बार फिर से ग्रहण लग गया है. बोकारो इस्पात संयंत्र प्रबंधन के पत्राचार के बाद से ग्रामीण कार्य विभाग ने सड़क निर्माण पर रोक लगा दी है. 28 जुलाई को धनबाद सांसद ढुलू महतो ने सड़क निर्माण का शिलान्यास किया था. 84.699 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण की पहल बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने की थी. बीएसएल की ओर से जारी पत्र में बाजार में अतिक्रमण के विरूद्ध न्यायालय की ओर से बेदखली के आदेश का हवाला दिया गया है. पत्र में पिछले पत्र में अंकित बात के अलावा कोर्ट के आदेश की विस्तृत जानकारी दी गयी है.

बता दें कि फरवरी-2024 में बोकारो विधायक ने सड़क निर्माण की पहल की थी. इसके बाद 28 फरवरी-2024 को बीएसएल महाप्रबंधक एके सिंह ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर सड़क निर्माण प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की थी. बीएसएल की ओर से कहा गया था कि बोकारो स्टील प्लांट द्वारा दूंदीबाद में किये गये अतिक्रमण के विरुद्ध संपदा न्यायालय बोकारो की ओर से वर्ष 2011 में बेदखली आदेश पारित किया गया है. जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त पुलिस बल व दंडाधिकारी उपलब्ध कराए जाने के बाद इसे खाली कराया जाना है. इसके बाद ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ने सड़क निर्माण की प्रक्रिया स्थगित कर दिया था.

स्पष्ट आदेश नहीं होने के कारण लिया गया फैसला

इस पूरे मामले में विभागीय ऊहापोह की स्थिति स्पष्ट रूप से नजर आ रही है. जब इस मामले पर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार से बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि बीएसएल ने इस संबंध में आपत्ति जतायी है. 2011 में न्यायालय की ओर से जारी आदेश की विस्तृत जानकारी दी है. चुकी जमीन बीएसएल की है, इस कारण बिना एनओसी का निर्माण नहीं किया जा सकता. जबकि, पिछले माह में सड़क शिलान्यास होने के वक्त श्रवण कुमार ने बताया था कि बीएसएल से अनापत्ति पत्र के लिए एक माह का वक्त चाहिए होता है. एक माह में अनापत्ति पत्र नहीं दिये जाने के बाद स्वत: अनापत्ति पत्र मान लिया जाता है. जब इस संबंध में कार्यपालक अभियंता से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि एक माह में अनापत्ति पत्र वाली बात का कोई स्पष्ट आदेश नहीं है. इस कारण वर्तमान में रोक लगायी गयी है.

सांसद बनते ही ढुलू महतो ने की थी घोषणा

चार जून को ढुलू महतो धनबाद लोकसभा सीट से सांसद चुने गये थे. 16 जून को सांसद ने दूंदीबाद में आयोजित समारोह में सड़क निर्माण की घोषणा की थी. बताते चलें कि जिला योजना अनाबद्ध निधि के तहत बाजार में सड़क निर्माण होगा. बोकारो विधायक की पहल पर सड़क निर्माण को लेकर विभागीय अधिसूचना जारी की गयी थी. वर्तमान में बाजार की सड़क की स्थिति दयनीय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें