12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : देश में दो विचारधारा की लड़ाई है : राहुल गांधी

BOKARO NEWS : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बेरमो के भंडारीदह में शुक्रवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा और आरएसएस को निशाने पर लिया.

बेरमो. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बेरमो के भंडारीदह में शुक्रवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं आपके बीच दो-तीन चीजें कहने आया हूं. पूरे देश में आज लड़ाई विचारधारा की है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी तो दूसरी तरफ भाजपा और आरएसएस के लोग हैं. भाजपा और आरएसएस संविधान को खत्म करना चाहते हैं. इस संविधान में आंबेडकर और भगवान बिरसा की सोच शामिल है. प्रधानमंत्री आप लोगों का धन लेकर अदानी और अंबानी को दे रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि ओबीसी, आदिवासी की आबादी हिंदुस्तान में कितनी है. कोई नहीं बता सकता. हिंदुस्तान में 15 प्रतिशत दलित, आठ प्रतिशत आदिवासी और 50 प्रतिशत पिछड़ों की आबादी है. मीडिया में ओबीसी के कितने लोग हैं, देश के निजी विश्वविद्यालयों में ऐसी संख्या कितनी है. आज सरकार को 90 अधिकारी चला रहे हैं. यही लोग तय करते हैं कि किसको, कितना मिलेगा, झारखंड को कितना मिलेगा. 90 में एक अधिकारी आदिवासी, तीन दलित और तीन पिछड़ा वर्ग के हैं. राहुल ने कहा कि कल-कारखानों का निजीकरण किया जा रहा है. कुछ दिन बाद बोकारो प्लांट भी बेच देंगे. आरक्षण 27 से 14 प्रतिशत कर दिया गया. इनका काम सिर्फ आपका धन छीनने का है. इन सब के खिलाफ कोई कुछ नहीं बोलता, लेकिन कांग्रेस और राहुल गांधी बोलता है.

21 मिनट किया संबोधित :

फुसरो नगर/भंडारीदह़ राहुल गांधी 3:46 बजे हेलिकॉप्टर से सभा स्थल के पास बने हेलिपैड पर उतरे. 3:52 बजे मंच पर गये. यहां कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल व श्वेता सिंह के आलवा अनुपमा सिंह, कुमार गौरव आदि ने कोयला मजदूरों का हेलमेट, गैइता, कुदाल आदि भेंट किया. राहुल गांधी ने लगभग 21 मिनट तक सभा को संबोधित किया. मंच पर ये थे मौजूद : मंच पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, सांसद सह प्रभारी सतागिरि अलका, छत्तीसगढ़ के विधायक बालेश्वर साहू, झामुमो नेता मंटू यादव, जयनारायण महतो, राजद नेता बुद्ध नारायण, नावाडीह प्रमुख पुनम देवी, चंद्रपुरा प्रमुख चांदनी परवीन, कांग्रेस नेता प्रमोद सिंह, रिजवान क्रांतिकारी, राकेश सिंह, पंकज सिंह, इंटक नेता महेश िसंह, एके झा आदि मौजूद थे. मंच संचालन प्रमोद सिंह ने किया. कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सभा के बाद अपने वाहन की छत पर हाथों में तीर-धनुष लेकर चढ़ गये. रैली के साथ भंडारीदह की ओर निकले. वाहन में उनकी पत्नी अनुपमा सिंह भी थीं.

इन्होंने भी किया संबोधित :

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि केंद्र में तानाशाह की सरकार है. आज सभा से पूर्व राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को गोड्डा में रोक दिया गया है. भाजपा एक नेशन व एक इलेक्शन के आगे कहेंगे एक ही नेता होगा. झारखंड हाइकोर्ट ने भाजपा द्वारा मंईयां सम्मान योजना को लेकर रोक लगाने की अपील को रिजेक्ट कर दिया है. सीएनटी एक्ट को खत्म कर दिया गया है. इनका बस चले तो बोकारो स्टील प्लांट को भी पूंजीपतियों के हाथों बेच देंगे.

कुमार जयमंगल ने कहा कि आपके बेटे ने तन, मन व धन लगा कर पांच सालों तक आपकी सेवा की है. यह धरती स्व. राजेंद्र बाबू की है और उनका बहुत बड़ा योगदान है. वादा करता हूं कि अपने पिता के संस्कार को, बाबा साहेब के संविधान को कभी भी बेरमो की धरती से मिटने नहीं दूंगा. यहां के बीएसएल की बात करे या बीआरएल, बीटीपीएस, सीटीपीएस या गोमिया आइएल, सिंदरी कारखाना, टीवीएनएल की बात करे. यहां की धरती पर यह सब कांग्रेस पार्टी की देन है.

बोकारो विधानसभा की प्रत्याशी श्वेता सिंह ने कहा कि 20 नवंबर को प्रतीक्षा की घड़ी है. हमारे घरों में तो प्रत्येक साल होली, दशहरा, दीपावली, ईद आदि का त्योहार आता है. लेकिन लोकतंत्र का त्योहार पांच साल में एक बार आता है. यह अपने भविष्य का फैसला करने का समय होता है. इसलिए अपने क्षेत्र व राज्य की बेहतरी के लिए मतदान करें.

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि भारत के संविधान को बचाना है. आगे भी हमारी लड़ाई जारी रहेगी. हेमंत सरकार ने बेहतर कार्य किया है. हमलोगों को नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोलनी है. पूरी ताकत के साथ दोबारा हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनायेंगे. पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि पहले चरण में हुए चुनाव में 27 सीटें इंडिया गठबंधन को मिलने वाली है. पुन: हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. बेरमो की सीट जीतेंगे. भाजपा लोगों को मुद्दों से भटकाती है. हमारी नयी सरकार गरीबों को दो किलो अतिरिक्त अनाज देगी. भाजपा का ध्यान यहां की खनिज संपदा पर है. पांच माह तेल में हेमंत सोरेन को बंद रखा. कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह ने कहा कि कुमार जयमंगल हमेशा गरीबों के सुख-दुख के साथी रहे हैं. बेरमो में विकास योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारा है. विरोधी जनता को जाति व धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं. युवा कांग्रेस के कुमार गौरव ने कहा कि जो प्रेम, जो मान-सम्मान आप लोग ने मेरे पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह को दिया था, वही कुमार जयमंगल को दें. ये हमेशा पिता की तरह आपके सुख-दुख में खड़ा रहते हैं. अपनी बातों के दौरान वह भावुक भी हो गये. मेरे पिता हमेशा क्षेत्र की सेवा में जुटे रहे. बेरमो की जनता को अपना परिवार मानते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें