चीराचास के मुख्य सड़क पर हर आधे घंटे में लगता है जाम

राहगीर सहित स्कूली बच्चों को आवागमन में होती है परेशानी, सड़क संकीर्ण होने के कारण दो गाड़ी का एक साथ चलना मुश्किल

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 12:00 AM

चास. चास के चीराचास मुख्य पथ पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, हर आधा घंटा में जाम लग जाता है. तलगड़िया मोड़ से चीराचास पांडेय पुल तक कई जगहों पर जाम की स्थिति बनती है. सड़क संकीर्ण होने के कारण दो गाड़ी का एक साथ चलना मुश्किल होता है. इस कारण अक्सर स्कूल बस जाम मे फंस जाते है. राहगीर सहित स्कूली बच्चों को आवागमन में ज्यादा परेशानी होती है. जाम के कारण बच्चों को स्कूल पहुंचने में देरी हो जाती है. बड़ी वाहन के आवागमन के दौरान जाम ज्यादा लगता है .कई बार छोटी बड़ी दुर्घटना भी होती है. चीराचास मुख्य स्थित रुद्रप्रिया अपार्टमेंट से पांडेय पुल तक ज्यादा जाम लगता है. सिटी मॉल के पास शाम को कभी-कभी जाम ऐसा लगता है कि लोग पूरी तरह ठहर जाते है. साथ ही सिंगारी जोरिया व पुराना चीराचास के पास हर आधे घंटे में जाम लगता है. इसलिए चीराचास मुख्य सड़क का चौड़ीकरण बहुत आवश्यक हो गया है. जाम से परेशान स्थानीय लोग सड़क चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version