पर्यावरण के प्रति सजग रहने की है जरूरत : प्राचार्य
कसमार के प्लस टू हाइ स्कूल में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
कसमार. कसमार स्थित एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में मंगलवार को पर्यावरण संरक्षण को लेकर बच्चों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पौधारोपण और उसके महत्व के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जीव विज्ञान के शिक्षक महाकांत झा ने बच्चों को ऊर्जा के विभिन्न श्रोतों अनवीकरणीय और नवीकरणीय ऊर्जा के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां दी. विद्यालय के प्राचार्य फारुक अंसारी ने कहा कि विदेशों में आधुनिक और तरक्की की होड़ में प्रकृति दोहन की अनदेखी की गई, जिसका परिणाम यह है कि वहां अनेक प्रकार की आपदाओं से जूझना पड़ रहा है. इसलिए भारत में ऐसा न हो, इसके लिए हमें जागरूक होकर अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे. अंग्रेजी शिक्षक डॉ अवनीश कुमार झा ने पर्यावरण कला और साहित्य से जोड़कर पौधों के महत्व को समझाया. उन्होंने वृक्षों से भावनात्मक रूप से जुड़ने का सुझाव दिया. इतिहास के शिक्षक अमित कुमार ने अपने वक्तव्य में पर्यावरण के अर्थ को स्पष्ट किया. कैसे इसका बचाव करें, जिससे भविष्य में आनेवाले अनेक समस्याओं से बचा जा सके, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी. मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका में अशोक रजवार, सुजाता कुमारी, जितेंद्र कुमार सिंह, सुशीला कुमारी, अजय कुमार दूबे व बीएड प्रशिक्षु शिक्षक भी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने भी श्लोगन, पोस्टर और वाद-विवाद प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है