अपने अधिकार के लिए आगे बढ़ने की है जरूरत : सीएस
सदर अस्पताल में लगे शिविर में 89 लोगों की दिव्यांगता जांच
संवाददाता, बोकारो.
सदर अस्पताल में रविवार को दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार व सदर उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से किया. डॉ दिनेश ने कहा : खुद को दिव्यांग नहीं समझें. सरकार के साथ-साथ समाज आपके साथ खड़ा है. अपने अधिकार को लेने के लिए आगे बढ़ने की जरूरत है. सरकार ने आपके लिए करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगात सामने रखे है. पहल के साथ योजना का लाभ लेने की जरूरत है. वहीं डॉ अरविंद ने कहा : चिकित्सक समुदाय हर वक्त आपकी सेवा में उपलब्ध है. जब भी जरूरत पड़े, बेहिचक चिकित्सक से संपर्क करें. दिव्यांग शिविर में कुल 100 लोगों ने निबंधन कराया. जेनरल फिजिशियन डॉ अरविंद कुमार, इएनटी विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पिंकी पाल, मनोचिकित्सक डॉ प्रशांत मिश्र, अर्थोंपेडिक्स डॉ आरपी सिंह ने जांच के बाद 89 लोगों में दिव्यांगता के लक्षण पाये गये, जो दिव्यांग प्रमाण-पत्र के दायरे में आते हैं. इएनटी के 24, नेत्र रोग के 16, मनोरोग के आठ, अर्थोपेडिक्स के 41 व एनएडी के 11 मरीजों की जांच की गयी. शिविर में नेत्र सहायक शंकर महतो सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है