Bokaro News : वन पर्यावरण सुरक्षा समिति की कसमार व जरीडीह प्रखंड स्तरीय संयुक्त बैठक रविवार को कसमार प्रखंड के खैराचातर स्थित वन परिसर कार्यालय के प्रांगण में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर महतो व संचालन आनंद महतो ने किया. केंद्रीय वन-पर्यावरण सुरक्षा सह प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष सह संयुक्त ग्राम वन प्रबंधन समिति, लोधकियारी के अध्यक्ष विष्णु चरण महतो ने कहा कि क्षेत्र के जंगलों की सुरक्षा के लिए समितियों को अधिक सक्रिय होना होगा. उन्होंने कहा कि अवैध कटाई पर रोक लगाने के लिए विभाग एवं समिति के बीच बेहतर तालमेल के साथ काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि तीन-चार दशक पहले क्षेत्र के जंगल पूरी तरह से साफ हो गये थे. वन समितियों की अथक मेहनत व संघर्ष की बदौलत क्षेत्र के जंगल फिर से लहलहा रहे हैं. इसे बचाने में समितियों ने खून पसीना एक किया है, इसलिए समिति के सदस्यों को जंगल की कटाई होने पर दर्द होता है. बैठक में बैठक में अवैध कटाई को रोक लगाकर जंगल के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सभी समितियों की जल्द एक विस्तारित बैठक आयोजित कर वन बचाओ मुहिम को धारदार बनाने का निर्णय लिया गया. गंगाधर महतो ने कहा कि क्षेत्र में अक्सर हाथी जानमाल का नुकसान पहुंचाते रहते हैं. इस पर रोक लगाना जरूरी है. साथ ही प्रभावित किसानों को समय पर उचित मुआवजा मिले, इसकी व्यवस्था भी विभाग को करनी चाहिए. बैठक में वन सुरक्षा अभियान को प्रभावी बनाने के लिए प्रखंड एवं केंद्रीय स्तरीय महासम्मेलन जल्द आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में आनंद महतो, झरीराम महतो, पंचानन महतो, सुनील कुमार महतो, दिलीप कुमार महतो, अर्जुन महतो, राजेश्वर महतो, नित्यानंद महतो, संजय कुमार महतो, दिनेश महतो, गेंदालाल महतो, जवाहरलाल महतो, दुर्गा चरण महतो, सुलेखा देवी, समलावाला देवी, शांति देवी, मनमोहन तिवारी, दशरथ टुडू, ठाकुरदास महतो, सुरेश कुमार महतो, धीरेंद्र नाथ महतो, वीरेंद्र कुमार महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है