14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में असम स्टाइल में काम करने की जरूरत : डॉ हिमंत बिश्व शर्मा

असम के मुख्यमंत्री ने बोकारो एयरपोर्ट पर पत्रकारों से की बातचीत

बोकारो. असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिश्व शर्मा शनिवार को बोकारो पहुंचे. पटना से तमाड़ जाने के क्रम में उनका विशेष विमान बोकारो में उतरा. मौसम खराब होने के कारण उनको कुछ देर तक बोकारो के हवाई अड्डे पर रुकना पड़ा. इस क्रम में उन्होंने पत्रकारों से बात की. बातचीत के क्रम में डॉ शर्मा ने कांग्रेस नेता नाना पटोले के बयान पर तीखा प्रहार किया, कहा कि कांग्रेस का मतलब सोनिया गांधी है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बनाया गया है, यदि कोई राम मंदिर को टच भी करेगा तो उसे जेल जाना पड़ेगा. डॉ शर्मा ने कहा कि झारखंड की डेमोग्राफी में बदलाव आ रहा है. इसे रोकने के लिए असम स्टाइल में काम करने की जरूरत है. देश में सीएए लागू कर दिया गया है. आने वाले दिनों में यूनिफार्म सिविल कोड भी लागू किया जायेगा.

हर सीट पर नरेंद्र मोदी लड़ रहे चुनाव

डॉ शर्मा ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट था, हिंदू राष्ट्र है और हिंदू राष्ट्र रहेगा. संविधान में सेक्युलर शब्द भी हिंदू का ही दिया हुआ है. इसमें कोई शक नहीं करना चाहिए. भाजपा के हर लोकसभा सीट से नरेंद्र मोदी ही चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा का एक ही उम्मीदवार है नरेंद्र मोदी. मोदी जी हर सीट से चुनाव नहीं लड़ सकते, इसलिए उम्मीदवार उतारा जाता है. जैसे भगवान श्री राम की जगह भरत ने कार्यभार संभाला था, उसी तरह उम्मीदवार मोदी जी का काम संभालेंगे.

आलमगीर को लेकर कांग्रेस को घेरा

पत्रकारों के सवाल कि भाजपा के पास आखिर कौन सी मशीन है, जिससे हर कोई साफ हो जा रहा है, के जवाब में डॉ शर्मा ने कहा कि यह तो कांग्रेस को बताना चाहिए कि उसके पास कौन सी मशीन है, जिसमें जाने के बाद अरविंद केजरीवाल ईमानदार हो गये. पहले कांग्रेस अरविंद केजरीवाल को भ्रष्ट कहती थी. उन्होंने कहा कि आलमगीर आलम भी साफ हो गये. डॉ शर्मा ने कहा कि भविष्य में कांग्रेस की तलाश करनी होगी. देश में निगम चुनाव लड़ने लायक भी कांग्रेस नहीं रहेगी.

गिनाया 15 लाख का हिसाब

डॉ शर्मा ने 15 लाख के बारे में बताया कि आयुष्मान योजना, डीबीटी से लाभ, गैस सिलेंडर, गरीबों को घर समेत कई केंद्रीय योजनाओं का लाभ लोगों को मिला है. 10 साल में इन योजनाओं से हर व्यक्ति को 15 लाख से ज्यादा का लाभ मिला है.

तीन चरण में ही प्रचंड जीत

डॉ शर्मा ने कहा कि तीन चरण का चुनाव हो चुका है. भाजपा प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है. 400 पार का लक्ष्य पूरा होते दिख रहा है. बंगाल में भी भाजपा अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी. पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनने से वह देश में सबसे विकसित राज्य बन जायेगा. हैदराबाद के सवाल पर कहा कि हैदराबाद में 1.5 लाख गैर-कानूनी वोट हैं. वहां जंग चल रही है. इस बार वहां भाजपा की जीत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें