Bokaro News : क्षेत्र में गंदगी का अंबार, विधायक ने दिया सफाई का निर्देश

Bokaro News : बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने सोमवार को चास नगर निगम कार्यालय पहुंच कर चास नगर की आम जनता की उपस्थिति में अपर नगर आयुक्त के साथ स्वच्छता, पेयजल एवं खराब स्ट्रीट लाइट से संबंधित समस्याओं को लेकर बैठक की .

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 10:43 PM
an image

चास. बोकारो विधायक श्रीमती श्वेता सिंह ने सोमवार को चास नगर निगम कार्यालय पहुंच कर चास नगर की आम जनता की उपस्थिति में अपर नगर आयुक्त के साथ स्वच्छता, पेयजल एवं खराब स्ट्रीट लाइट से संबंधित समस्याओं को लेकर बैठक की .बैठक में विधायक ने नगर आयुक्त से कहा कि चास नगर निगम अंतर्गत सभी वार्डो में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. लगातार क्षेत्र की जनता इन मामलों को लेकर परेशान है. लेकिन कार्यालय के अधिकारी और कर्मी इस मामले को लेकर सजग नहीं हैं .पेयजल से संबंधित कार्यों में धीमी गति बर्दाश्त नहीं की जायेगी .लंबे समय से यह समस्या गंभीर बीमारी की तरह जकड़ चुकी हैं. इस कार्य को तीव्र गति से करने की आवश्यकता है .कहा सड़क पर लगी बहुत स्ट्रीट लाइट लंबे समय से बंद है इसकी भी जल्द से जल्द मरम्मत करायी जाए .

क्षेत्र भ्रमण कर जनसमस्या से हुई अवगत

बैठक संपन्न होने के पश्चात विधायक ने चास के भालोटिया गली पहुंच कर यहां फैले गंदगी के अंबार को देखा और निगम के संबंधित पदाधिकारी को जल्द से जल्द सफाई करने का निर्देश दिया .साथ ही सभी वार्डो में सुचारू रूप से स्वच्छता के कार्यों को प्राथमिकता में लेते हुए इसका निष्पादन करने को कहा, ताकि लोग स्वच्छ माहौल में अपना जीवन यापन कर सके. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनहित के मामलों में बहुत ही गंभीर है. अगर तय समय पर पूरे निगम क्षेत्र में स्वच्छता की व्यवस्था को सुदृढ़ नहीं किया गया तो संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. कहा कि चास के हर वार्ड में व्यक्तिगत रूप से जनसमस्याओं को लेकर प्रवास करूंगी, ताकि सभी समस्या का समाधान हो सके .विधायक निगम के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर जन समस्याओं से अवगत हुईं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version