न्यू दिल्ली-रांची राजधानी ट्रेन में सफर करने वालों में पांच बोकारो के

रांची में मलेशियाई युवती के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर पूरे राज्य में हड़कंप है. बोकारो में भी इसे लेकर दिन भर चर्चा होती रही.

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2020 6:19 AM

बोकारो : रांची में मलेशियाई युवती के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर पूरे राज्य में हड़कंप है. बोकारो में भी इसे लेकर दिन भर चर्चा होती रही. रांची डीसी के जारी अपील की न्यू दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस के 16 व 17 मार्च को कोच संख्या बी वन में सफर करने वाले सभी लोग राज्य सरकार से संपर्क करें. बोकारो डीसी मुकेश कुमार को सूचना मिली कि उस ट्रेन में कोच संख्या बी वन में बोकारो के कुल पांच लोग सफर कर रहे थे.

श्री कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को तुरंत सूचना भेजी. पांचों के ब्लड सैंपल लेकर रिम्स भेजने का आदेश दिया. पांच लोगों में बोकारो के सेक्टर चार से एक व्यक्ति व चास के रहने वाले चार लोग शामिल हैं. सीएस डॉ एके पाठक व जिला सर्विलांस के नोडल डॉक्टर एके सिंह ने बताया : डीसी श्री कुमार के आदेश पर पांच लोगों के ब्लड सैंपल इकट्ठा किया गया और जांच के लिए रिम्स भेज दिया गया. सभी को होम क्वारेंटाइन में रहने का आदेश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version