बेरमो में 15-20 साल के लिए है पर्याप्त कोयला

बेरमो में 15-20 साल के लिए है पर्याप्त कोयला

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 11:36 PM

राकेश वर्मा, बेरमो : बेरमो कोयलांचल में पांच दशक से कोयला का खनन जारी है. यहां सीसीएल के तीन एरिया बीएंडके, ढोरी व कथारा में खनन हो रहा है. फिलहाल तीनों एरिया के रेलवे साइडिंग से रोजाना आठ-10 रैक कोयले की आपूर्ति की जा रही है. तीनों एरिया में अभी भी काफी कोयला है. इसलिए आने वाले समय में बेरमो कोयलांचल के तीनों एरिया में कई नयी माइंस खुलने की संभावना है. कई पुरानी माइंसों का विस्तार भी होगा. अगले दस वर्षों के लिए तीनों एरिया के कोयला भंडार की जो प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनायी गयी है, उसके अनुसार अगले 15-20 वर्षों तक बेरमो का भविष्य सुरक्षित है. नयी खदानें खुलेंगी तथा माइंसों का विस्तार होगा तो लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिलेगा. क्षेत्र का विकास होगा. सीसीएल की ओर से सीएसआर के तहत विकास कार्य भी किये जायेंगे. यह अलग बात है कि कोयला का गोरखधंधा भी जारी रहेगा और इस काली कमाई पर कुछ लोगों का आधिपत्य बरकरार रहे.? 10 साल की पीआर के अनुसार कहां, कितना है कोल रिजर्व बीएंडके एरिया एकेके परियोजना- 80 मिलियन टन कारो परियोजना-80 मिलियन टन बोकारो कोलियरी- 21 मिलियन टन डीवीसी बेरमो माइंस 120 मिलियन टन कबरीबांध माइंस (गिरिडीह)- 36 लाख टन गिरिडीह ओसी- 22 लाख टन डीआरएंडआरडी : 1400 मिलियन टन ढोरी एरिया कल्याणी परियोजना (विस्तारीकरण के बाद)- 35 मिलियन टन अंबाकोचा माइंस- 35 लाख टन एसडीओसीएम का सीम सिक्स-33 लाख टन एएडीओसीएम-23 मिलियन टन पिछरी माइंस: 19 मिलियन टन अंगवाली माइंस: 1.8 मिलियन टन कथारा एरिया : स्वांग-गोविंदपुर परियोजना- 22 मिलियन टन जारंगडीह परियोजना: 14 मिलियन टन कथारा कोलियरी: 12 मिलियन टन गोविंदपुर यूजी माइंस: 2.5 मिलियन टन इन माइंसों का होना है विस्तारीकरण बीएंडके एरिया में एकेके, कारो परियोजना एवं बोकारो कोलियरी को लॉंग टर्म आउटसोर्सिंग से चलाने की तैयारी ढोरी एरिया में एसडीओसीएम व एएडीओसीएम परियोजना कथारा एरिया में स्वांग-गोविंदपुर परियोजना, कथारा कोलियरी व जारंगडीह कोलियरी कहां-कहां खुलेगी नयी माइंस बीएंडके एरिया में डीवीसी की बेरमो माइंस (डीवीसी ने सीसीएल को हैंड ओवर किया है) ढोरी एरिया में बंद पिछरी व अंगवाली माइंस के अलावा अंबाकोचा माइंस पिछले पांच साल में तीनों एरिया का उत्पादन बीएंडके एरिया वित्तीय वर्ष कुल उत्पादन रेल डिस्पैच 2018-19 6444737 3453842 2019-20 7933334 3643668 2020-21 4761536 4091403 2021-22 7139828 5549917 2022-23 8151267 3709765 2023-24 70 02134 62 लाख टन (रेल व रोड डिस्पैच) कथारा एरिया वित्तीय वर्ष कुल उत्पादन रेल डिस्पैच 2018-19 2760479 2540665 2019-20 2904897 3708000 2020-21 2885200 2485798 2021-22 1420891 1981266 2022-23 2330515 1766980 2023-24 28.61 लाख टन 30.04 लाख टन (रेल व रोड डिस्पैच) ढोरी एरिया वित्तीय वर्ष कुल उत्पादन रेल डिस्पैच 2018-19 6122955 5271880 2019-20 4200103 3418077 2020-21 3027047 2760835 2021-22 4013241 3227053 2022-23 3980945 2784652 2023-24 4614314 4635135 (रेल व रोड डिस्पैच)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version