सरकारी योजना की नहीं, सिर्फ जागरूकता की है कमी : बीडीओ

गोमिया के स्वांग दक्षिणी पंचायत में यूथ मोबिलाइजेशन कैंप का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 12:33 AM

प्रतिनिधि, गोमिया.

प्रखंड के स्वांग दक्षिणी पंचायत भवन में गुरुवार को जेएसएलपीएस के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय यूथ मोबिलाइजेशन कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीडीओ महादेव कुमार महतो एवं विशिष्ट अतिथि मुखिया रीना सिंह, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, जेएसएलपीएस के जिला को-ऑर्डिनेटर विजय कुमार एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक राहुल रंजन पांडेय ने संयुक्त रूप से किया.

हुनर सीखें और परिवार में लाएं खुशहाली : इ

स दौरान बीडीओ ने कहा कि युवक व युवतियों को सबसे पहले शिक्षित होना चाहिए और फिर रोजी रोजगार से जुड़ना चाहिए. वहीं आर्थिक व सामाजिक रूप से मजबूती के लिए हुनर सीखना चाहिए. कहा कि दीनदयाल ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत युवक एवं युवतियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ा जा रहा है. कहा कि सरकार की योजना की कमी नहीं है, सिर्फ जागरूकता की कमी है, लोगों में सिर्फ इच्छाशक्ति होनी चाहिए. कहा कि हुनर सीखिए और परिवार में खुशियाली लाइए. वहीं मुखिया रीना सिंह ने कहा कि जेएसएलपीएस के माध्यम से युवतियों एवं महिलाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ा जा रहा है, जो काफी सराहनीय कार्य है. जिला को-ऑर्डिनेटर विजय कुमार ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के सौजन्य से दीनदयाल कौशल विकास योजना के तहत ग्रामीणों क्षेत्रों के युवक-युवतियों को तकनीकी क्षेत्र में हुनरमंद बनाकर रोजगार से जोड़ा जाता है. यह योजना जेएसएलपीएस की निगरानी में चल रहा है और यह निःशुल्क है. इस दौरान कसमार के खैराचातार ग्राम की एक टीम ने रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण से संबंधित एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. मौके पर जेएसएलपीएस से जुड़ी कई युवतियां एवं महिलाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version