बकरीद को लेकर बकरी बाजार में बढ़ी रौनक
पांच से 35 हजार रुपये तक में बिक रहे बकरे
बोकारो.
ईद उल जुहा यानी त्याग और बलिदान का पर्व बकरीद का पर्व 17 जून को मनाया जाना है. इसको लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. ऐसे में रविवार को सेक्टर-2 डी बकरी बाजार में सुबह से ही लोग खरीदारी करने के लिए जुटने लगे. दुकानदारों का कहना है कि इस बार बकरों की कीमत में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई. सुबह से दोपहर चार बजे तक लोग बकरों की खरीदारी करते दिखे. बकरी विक्रेता छोटू ने बताया कि बकरे से जुड़े कारोबारियों को सालों भर बकरीद का इंतजार रहता है. खस्सी खरीदने पहुंचे मो शब्बीर अंसारी ने बताया कि 10 हजार वाली खस्सी 14 से 10 हजार रुपया में मिल रही है. पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, महंगाई बढ़ रही है.लखनवी के साथ स्थानीय खस्सियों की भी डिमांड :
बाजार में लखनवी, कानपुरी व बंगाल के साथ-साथ स्थानीय खस्सियां की भी खूब डिमांड है. बाजार में बकरे 05 से लेकर 35 हजार रुपया तक के बकरे बिक रहे है, लेकिन महंगे दाम वाले बकरे सिर्फ बाजार की शोभा बढ़ा रहे हैं. ज्यादातर ग्राहक 08 हजार से 15 हजार तक के बकरे की खरीदारी कर रहे हैं. पर्व के लिए खस्सी खरीदने पहुंचे अब्दुल अंसारी ने बताया कि बकरीद में कुर्बानी करना फर्ज है, फिर महंगा हो या सस्ता बकरा तो लेना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है