Bokaro News : इस स्कूल में नहीं है चहारदीवारी, मवेशी झपटते हैं बच्चों का खाना

Bokaro News : उत्क्रमित उच्च विद्यालय, झुमरा पहाड़ में संसाधन और व्यवस्था का घोर अभाव है. इससे बच्चों को काफी परेशानी होती है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 10:39 PM

महुआटांड़. उत्क्रमित उच्च विद्यालय, झुमरा पहाड़ में संसाधन और व्यवस्था का घोर अभाव है. इससे बच्चों को काफी परेशानी होती है. प्राथमिक विद्यालय से वर्ष 2004 में यह स्कूल उत्क्रमित होकर मध्य विद्यालय बना. पिछले साल हाई स्कूल में उत्क्रमित किया गया. लेकिन स्कूल में व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं दिख रहा है. इस स्कूल में कुल 120 बच्चे नामांकित हैं. 90 प्रतिशत तक की उपस्थिति रोजाना रहती है. स्कूल कैंपस की चहारदीवारी नहीं है. इसके कारण मवेशी घूमते रहते हैं. दोपहर में जब बच्चे मिड डे मील का खाना खाते हैं तो गाय, बकरी और कुत्ते झपट लेते हैं. कई बार ऐसी घटना हुई है.

महज पांच कमरे और तीन शिक्षक

स्कूल में पर्याप्त कमरे भी नहीं हैं. शिक्षकों की कमी भी है. स्कूल का संचालन महज पांच कमरों में होता है. एक सरकारी शिक्षक सहित दो सहायक अध्यापकों पर शिक्षण कार्य का जिम्मा है. एकमात्र सरकारी शिक्षक को कागजी कार्य भी करने पड़ते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इस स्कूल में कई बार उपायुक्त और जनप्रतिनिधियों का जनता दरबार लगा है. स्कूल की चहारदीवारी नहीं होने और शिक्षकों की कमी की समस्या से अवगत कराया. लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version