Bokaro News : जीवन में हार-जीत तो लगी रहती है. किसी न किसी मोड़ पर जीवन में हर व्यक्ति हार का सामना करता है. प्री-बोर्ड के नंबर से हताश और निराश होने की जरूरत नहीं है. बोर्ड की तैयारी में अपना बेस्ट देने की कोशिश करें. बोर्ड्स में स्कोर करना मुश्किल नहीं है, बस इसके लिए स्ट्रैटजी फॉलो करनी पड़ती है. ये बातें करियर काउंसलर एंड साइकोलॉजिस्ट विकास कुमार ने कही. वह डीपीएस-चास के 10वीं-12वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स को एक्जाम में अच्छे अंक प्राप्त करने की स्ट्रैटजी बता रहे थे. उन्होंने 10वीं-12वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स को एनसीइआरटी किताबें पढ़ने की सलाह देते हुए कहा : बोर्ड परीक्षा के लिए एनसीइआरटी से बेहतर कुछ भी नहीं है. एनसीइआरटी बुक्स का रिवीजन करें. मैथ्स और साइंस विषय के लिए एनसीइआरटी किताब के साथ-साथ साइड बुक से भी पढ़ें. वहीं, सोशल साइंस और लैंग्वेज विषय के लिए टीचर्स के नोट्स और एनसीइआरटी बुक ही पर्याप्त हैं. एनसीइआरटी बुक्स के हर चैप्टर को दो-दो बार पढ़ें. रीडिंग से कॉन्सेप्ट क्लियर होता है. पिछले साल के सवाल जरूर बनाएं. इससे तैयारी पक्की हो जाती है. कभी एक साथ लगातार दो टफ विषय नहीं चुनें : मनीषा तिवारी स्कूल की निदेशिका मनीषा तिवारी ने कहा : कभी एक साथ लगातार दो टफ विषय नहीं चुनें. जैसे तीन घंटे मैथ्स की पढ़ाई की तो एक घंटे अंग्रेजी या हिंदी की पढ़ाई करें. टेंशन फ्री होकर एग्जाम की तैयारी करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है