19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यायालय की सुरक्षा में नहीं होनी चाहिए लापरवाही : एसपी

एसपी ने किया व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण, सुरक्षा को लेकर तैनात पुलिसकर्मियों को दिये विशेष निर्देश

बोकारो. बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश ने शुक्रवार को सिटी डीएसपी आलोक रंजन एंड टीम के साथ कैंप दो स्थित व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा का निरीक्षण किया. कहा कि सजगता व चौकसी के साथ सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहें. किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. संदेह वाले आगंतुकों की कड़ाई से जांच करें. जरूरत के अनुसार स्थानीय थाना का भी सहयोग ले. न्यायालय व आसपास बिना कारण घूम रहे लोगों पर विशेष नजर रखें. बिना कारणआने-जानेवालों को न्यायालय से दूर रखें. इससे पूर्व एसपी ने सिटी डीएसपी, बीएस सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास सहित अन्य पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की विशेष जानकारी ली. न्यायालय परिसर का मुख्य प्रवेश द्वार, संतरी पोस्ट, कोर्ट हाजत, न्यायालय परिसर के अंदर विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सुरक्षा की मजबूती पर बल दिया. न्यायालय की सुरक्षा में तैनात सभी पुलिस अधिकारी व जवानों को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया. मौके पर कोर्ट सुरक्षा पदाधिकारी परिचारी प्रवर, बीएस सिटी थाना के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें