Loading election data...

BOKARO NEWS : मतगणना केंद्र के बाहर था मेले-सा नजारा, गूंज रहे थे नारे

BOKARO NEWS : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कृषि बाजार समिति, चास में हुई मतगणना

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 12:50 AM
an image

BOKARO NEWS : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कृषि बाजार समिति, चास में 20 नवंबर को संपन्न हुए चुनाव की मतगणना शनिवार की सुबह आठ बजे से शुरू हुई. गहन तलाशी के बाद ही पासधारकों को मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही थी. इधर, मतों की गिनती को सुनने-जानने को लेकर सुबह से ही विभिन्न पार्टी के समर्थकों का जुटान मतगणना स्थल पर होने लगा था. देखते ही देखते मतगणना स्थल पर मेला सा नजारा था. लोग परिणाम जानने को लेकर उत्सुक नजर आ रहे थे. कौन प्रत्याशी कितने वोट से आगे चल रहा है. इसको लेकर कयास लगाये जाते रहे. समर्थक इस कदर उत्साहित थे कि किसी को भूख-प्यास की चिंता नहीं थी.

जैसे ही मतगणना स्थल पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज सुनायी देती, लोग शांत हो जाते थे. जिस दल के प्रत्याशी जिस राउंड में आगे होते, उस दल के टेंट के समर्थकों में उल्लास की लहर दौड़ जा रही थी. समर्थक आपस में ही गुलाल उड़ाने लगते थे. एक-दूसरे को जीत की बधाई देने लगते थे. वहीं जिस दल के प्रत्याशी पीछे रहते थे, उस दल के टेंट में सन्नाटा पसर जाता था. कई समर्थक मतगणना की सूचना गांव के लोगों को दे रहे थे. ऐसे समर्थक अपने प्रत्याशियों के निकलने का इंतजार कर रहे थे. इसको लेकर समर्थक कई बार मतगणना केंद्र तक भी पहुंच जा रहे थे, जिन्हें वहां से हटाने में पुलिस बलों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी. विजयी प्रत्याशी के मतगणना केंद्र से बाहर निकलते ही जश्न मनाया जाने लगा.

मतगणना स्थल पर अपने प्रत्याशी के वोटों का हिसाब रख रहे थे दल के अभिकर्ता :

मतगणना स्थल पर अभिकर्ता अपने प्रत्याशी को मिले वोटों का लगातार हिसाब रख रहे थे. उधर, मतगणना केंद्रों पर अधिकारियों की आवाजाही बनी रही. जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत कई वरीय अधिकारी लगातार निर्देश जारी करते रहे. अधिकारी-पदाधिकारी अंदर-बाहर की तैयारियों का जायजा ले रहे थे. सुबह छह बजते ही मतगणना कर्मी केंद्र के अंदर प्रवेश करने लगे. उन्हें सघन जांच के बाद ही केंद्र के अंदर प्रवेश कराया जा रहा था. इसके तुरंत बाद राजनीतिक दलों के लोग अपने प्रत्याशी के साथ केंद्र में प्रवेश करने पहुंचे, जिन्हें भी सघन तलाशी से गुजरना पड़ रहा था. प्रथम चक्र का रुझान आते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई.

विजेता प्रत्याशी के बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं ने फूल-माला से लाद दिया :

विजयी प्रत्याशी की घोषणा होते ही समर्थकों का उत्साह चरम पर था. नारे व जयघोष से मतगणना केंद्र स्थल गुंजायमान होने लगा, जिसे नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी. केंद्र में तैनात सुरक्षा कर्मी व अन्य कर्मी भी जानकारी हासिल करने से अपने आपको नहीं रोक पा रहे थे. केंद्र के बाहर समर्थकों की भीड़ लगी रही, जो प्रत्येक चक्र में आ रहे रुझान से उत्साहित होकर नारे लगा रहे थे. जिले के वरीय पदाधिकारी मतगणना केंद्र के अंदर व बाहर की सभी गतिविधियों पर भी नजर जमाए हुए थे. विजेता का प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रत्याशी ज्यों ही बाहर निकले, उत्साहित कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से लाद दिया. जश्न मनाया. खूब आतिशबाजी हुई. मिठाई बांटी गयी. देर रात तक जश्न चला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version