विद्यार्थी को कृपाण लेकर परीक्षा केंद्र में जाने से रोकने पर हुआ जमकर हंगामा
बोकारो महिला कॉलेज का मामला : सूचना पर पहुंचे सिख समुदाय के लोग, प्राचार्या से वार्ता के बाद मिली कृपाण ले जाने की अनुमति
बोकारो. बोकारो महिला कॉलेज सेक्टर-03 में शुक्रवार को बीए समेस्टर-06 की परीक्षा देने पहुंचे चास निवासी परमजीत सिंह को कृपाण पहनकर परीक्षा केंद्र में जाने से रोक दिया गया. दरवाजे पर जांच के दौरान, उसके पास एक कृपाण पाया गया, उसे इसे परीक्षा हॉल के बाहर जमा करने के लिए कहा गया, जिसके लिए वह तैयार नहीं था. हालांकि कॉलेज प्रशासन की ओर से दबाव डाले जाने के बाद, उसने जमा कर दिया. वहीं सूचना के बाद सिख समुदाय के लोग बोकारो महिला कॉलेज पहुंचे. इस दौरान मामले को लेकर काफी देर तक हंगामा हुआ. सिख समुदाय का कहना था कि परमजीत को अपना कृपाण छोड़ना पड़ा और फिर परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति दी गयी. यह बहुत ही निंदनीय है और इस घटना से सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं.
छोटी कृपाण के साथ दे सकते हैं परीक्षा : प्राचार्या
इसके बाद सिख समुदाय ने प्राचार्या डॉ मंजू सिंह से बातचीत की. काफी देर तक बातचीत के बाद परमजीत को छोटी कृपाण के साथ परीक्षा देने की अनुमति दी गयी. मौके पर भवनीत सिंह, अरविंद्र सिंह भाटिया उर्फ काका, रासपाल सिंह, अमरजीत सिंह भाटिया, श्रवण सिंह, वीर सिंह, मनदीप सिंह, जसमीत सिंह, हरबंस सिंह, साहेब सिंह, जूल कौर, राखी कौर आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है