बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 500 मेगावाट वाले ए पावर प्लांट के स्वीच यार्ड से चंद्रपुरा को जाने वाली लाइन में खराबी आ जाने के कारण शनिवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे से बोकारो थर्मल स्थित पूरे आवासीय कॉलोनी सहित गोमिया रेलवे, सीसीएल के बीएंडके व ढोरी एरिया, जेबीवीएनएल के तेनुघाट व कथारा सबस्टेशन की बिजली सप्लाई ठप हो गयी है. बरही ग्रिड से बिजली लेकर सेवा बहाल करने का प्रयास किया गया. लेकिन उक्त लाइन में ओवरलोड के कारण बिजली सप्लाई ट्रिप हो गयी. कोनार डैम विद्युत सबस्टेशन की बिजली सप्लाई भी ठप हो गयी. बाद में कोडरमा से बिजली सप्लाई लेकर कोनार डैम सबस्टेशन की बिजली बहाल की गयी. डीवीसी के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि खराबी को खोजने का प्रयास जारी है. दूसरी ओर रेलवे एवं सीसीएल की बिजली सप्लाई ठप होने से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है