Bokaro News : नप इइ और बेरमो सीओ में दिखी रार
Bokaro News : फुसरो नगर परिषद कार्यालय परिसर में नागरिक सुविधा मद से किये जा रहे पेवर ब्लॉक बिछाने के काम को लेकर बेरमो सीओ और नप इइ में रार दिखी.
फुसरो. फुसरो नगर परिषद कार्यालय परिसर में नागरिक सुविधा मद से किये जा रहे पेवर ब्लॉक बिछाने का काम मंगलवार को बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह ने सीआइ रवि सिंह को भेज कर रुकवा दिया. जानकारी मिलते ही फुसरो नप के इइ राजीव रंजन ने मामले पर आपत्ति जताते हुए पुनः काम को चालू करवाया. इसके बाद सीओ के निर्देश पर बेरमो थाना की पुलिस ने काम कर रहे कर्मचारियों को थाना बुलाया और काम बंद करने का निर्देश दिया. इसकी जानकारी मिलते ही नप इओ ने बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह को सरकारी काम में बाधा नहीं पहुंचाने की बात कहते हुए कर्मचारियों को थाना से रिलीज कराते हुए पुनः काम को चालू कराया. जानकारी के अनुसार फुसरो नगर परिषद में 26 जनवरी को होने वाले झंडोत्तोलन कार्यक्रम को लेकर तैयारी के तहत नगर परिषद परिसर में झंडोत्तोलन स्थल के समीप पेवर ब्लाॅक बिछाया जा रहा है.
बिना भूमि सत्यापित के पेवर ब्लॉक बिछाया जा रहा था. इसके कारण आपत्ति दर्ज की गयी है.नगर क्षेत्र में विकास कार्य करने की जिम्मेदारी नगर परिषद की है. विकास कार्य में सीओ बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. अगर उन्हें भूमि को लेकर कोई आपत्ति है तो वह आपत्ति दर्ज करें. पत्र के माध्यम से उनका जवाब देंगे. काम बंद कराना नियम सम्मत नहीं है. मामले की जानकारी बेरमो एसडीएम को दी जायेगी.
राजीव रंजन, इइ, फुसरो नप
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है