BOKARO NEWS : दीपावली को लेकर बेरमो के बाजारों में हुई जमकर खरीदारी

BOKARO NEWS : दीपावली को लेकर बेरमो के बाजारों में बुधवार को जमकर लोगों ने खरीदारी की. फुसरो बाजार में देर शाम तक चहल-पहल रही.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2024 12:03 AM
an image

BOKARO NEWS : दीपावली को लेकर बेरमो के बाजारों में बुधवार को जमकर लोगों ने खरीदारी की. फुसरो बाजार में देर शाम तक चहल-पहल रही. BOKARO NEWS : दीपावली को लेकर बेरमो के बाजारों में बुधवार को जमकर लोगों ने खरीदारी की. फुसरो बाजार में खरीदारी को लेकर देर शाम तक काफी चहल-पहल रही. लोगों ने गणेश लक्ष्मी की मूर्ति, पूजा के सामान, फूल, मिठाई, पटाखे, मिट्टी के दीये, तरह-तरह की लाइट सहित जरूरत के कई सामानों की खरीदारी की. सड़क किनारे लगाये गये फुटपाथ दुकानों में अच्छी खासी भीड़ रही. खरीदारी को लेकर लोगों में उत्साह था. इधर, दीपावली तथा लक्ष्मी पूजा को लेकर गांधीनगर क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में सुबह से ही पूजन सामग्री खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. व्यावसायिक मंडी जरीडीह बाजार में पटाखे, पूजन सामग्री के अलावा गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां, मिठाइयां, खाता बही की दुकानों में खरीदारों की भीड़ लगी रही. वहीं इलेक्ट्रॉनिक औरर बर्तन दुकानों में भी लोग खरीदारी करते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version