Loading election data...

निवेशकों का पैसा वापस दिलाने के लिए होगा आंदोलन : डॉ लंबोदर

निवेशकों का पैसा वापस दिलाने के लिए होगा आंदोलन : डॉ लंबोदर

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 10:58 PM

गोमिया. सहारा इंडिया के निवेशकों की बैठक गोमिया स्थित भामा शाह धर्मशाला में शनिवार को दुलाल प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. मुख्य रूप से गोमिया विधायक डाॅ लंबोदर महतो और भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक उपस्थित थे. विधायक ने कहा कि सहारा इंडिया में गोमिया विधानसभा क्षेत्र के हजारों निवेशकों का पैसा फंसा हुआ है. इसमें अधिकतर गरीब लोग हैं और बेटी का विवाह सहित अन्य जरूरी कार्यों के लिए पैसा जमा किया था. अब उनका पैसा वापस नहीं हो रहा है. निवेशकों काे जमा पैसा वापस दिलाने के लिए सड़क से सदन तक आंदोलन किया जायेगा. इस बारे में विधानसभा के सत्र में भी मामला उठाया और सदन के समक्ष धरना भी दिया. लेकिन सरकार द्वारा इस बारे में कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है. फिर विधानसभा में मामला उठायेंगे. आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो जल्द ही केंद्रीय गृह सह सहकारिता मंत्री अमित शाह से मिलेंगे और निवेशकों का जमा पैसा वापस दिलाने की मांग करेंगे.

श्री नायक ने कहा कि लोगों को उनका पैसा वापस दिलाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. इस बारे में केंद्रीय गृह सह सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पहल की है और विश्वास है कि यह पहल रंग लायेगी. इस बारे में राज्य सरकार को भी पहल करनी चाहिए. निवेशकों का पैसा वापस दिलाने के लिए गोमिया से जोरदार आंदोलन की शुरुआत होनी चाहिए. आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मोहन कुमार, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार, भाजपा के गोमिया मंडल अध्यक्ष रोहित यादव आदि ने भी संबोधित किया. निवेशकों ने केंद्रीय गृह सह सहकारिता मंत्री के नाम एक पत्र विधायक व श्री नायक को सौंपा. मौके पर पूर्व मुखिया बिनोद पासवान, राजकुमार प्रसाद, प्रेमलाल साव, मदन स्वर्णकार, आशा देवी, रवींद्र प्रसाद, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन आजसू पार्टी के गोमिया मंडल अध्यक्ष राजकुमार यादव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version