BOKARO NEWS: बीएसएल में आज नहीं होगी हड़ताल, प्रशासन ने नहीं दी अनुमति

BOKARO NEWS: बोनस, एरियर को ले ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा ने हड़ताल का आह्वान किया था. आदर्श आचार संहिता प्रभावी, हड़ताल आयोजित करने की अनुमति नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 12:18 AM

BOKARO NEWS : बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल में 28 अक्तूबर को यानी आज हड़ताल नहीं होगी. प्रशासन ने हड़ताल की अनुमति नहीं दी. रविवार की देर शाम को एसडीओ-चास की ओर से इससे संबंधित आदेश जारी किया गया. आदेश में कहा गया है कि विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से हड़ताल कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाती है. यहां उल्लेखनीय है कि 40,500 से ज्यादा बोनस का भुगतान करने, बिना शर्त 39 माह का एरियर का भुगतान करने, ग्रेच्युटी पर सीलिंग हटाने सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा (इंटक, एटक, सीटू, एचएमएस और बीएमएस) की ओर से 28 अक्तूबर को बीएसएल सहित सेल की अन्य इकाइयों व खदानों में हड़ताल की नोटिस दी गयी थी.

क्या लिखा है जिला प्रशासन के आदेश में :

आलोक चावला, महाप्रबंधक (सुरक्षा) बीएसएल के पत्रांक-सुरक्षा/बि/डि/24-695, दिनांक 25.10.2024 द्वारा प्राप्त सूचनानुसार ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा द्वारा 28.10.2024 को बीएसएल प्लांट में एक दिवसीय हड़ताल करने की सूचना दी गयी है. विधानसभा निर्वाचन – 2024 को मद्देनजर रखते हुए संपूर्ण चास अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू है. अंचल अधिकारी, चास के पत्रांक 2151 दिनांक 27.10.2024 व थाना प्रभारी, बीएस सिटी थाना के ज्ञापांक- 3050/24, दिनांक 27.10.2024 द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के कारण विधि-व्यवस्था की दृष्टिकोण से दिनांक 28 अक्तूबर को हड़ताल कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version