बाहर से पैदल स्वांग उत्तरी पहुंचे 30 लोगों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग, छह को क्वारंटाइन

गोमिया : गोमिया प्रखंड अंतर्गत स्वांग उत्तरी पंचायत के गांधीग्राम (गुलगुलिया धौड़ा) के 30 लोग पिछले तीन-चार दिनों में पैदल ही बाहर के विभिन्न स्थानों से आये थे. इसमें रांची से आठ, आसनसोल से तीन, धनबाद से एक, बगोदर से दस, चैनपुर से सात और छोटकी लारी से एक व्यक्ति आया था. जानकारी मिलने पर […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2020 11:14 PM

गोमिया : गोमिया प्रखंड अंतर्गत स्वांग उत्तरी पंचायत के गांधीग्राम (गुलगुलिया धौड़ा) के 30 लोग पिछले तीन-चार दिनों में पैदल ही बाहर के विभिन्न स्थानों से आये थे. इसमें रांची से आठ, आसनसोल से तीन, धनबाद से एक, बगोदर से दस, चैनपुर से सात और छोटकी लारी से एक व्यक्ति आया था.

जानकारी मिलने पर शुक्रवार को गोमिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हालेन बारला के नेतृत्व में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की. इसके बाद चार संदिग्ध लोगों को स्वांग के पंचायत भवन में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.

अन्य लोगों को दवा देकर परहेज करने की सलाह दी गयी. स्वांग पुराना माइनस में भी रांची से आये दो लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद होम क्वारंटाइन किया गया है. इस दौरान गोमिया थाना प्रभारी विनय कुमार व स्वांग उत्तरी के पूर्व मुखिया बिनोद विश्वकर्मा भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version