बोकारो के महुआटांड़ में मोबाइल ट्रेसिंग से चोरों की हुई गिरफ्तारी, कार समेत अन्य सामान बरामद
Jharkhand Crime News (महुआटांड़, बोकारो) : झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत महुआटांड़ थाना क्षेत्र के कंडेर बाजारटांड़ स्थित एक मोबाइल दुकान से बीते 15 जून को हुई चोरी की बड़ी घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. दो आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से कार समेत चोरी की मोबाइल व अन्य सामान बरामद की है.
Jharkhand Crime News (महुआटांड़, बोकारो) : झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत महुआटांड़ थाना क्षेत्र के कंडेर बाजारटांड़ स्थित एक मोबाइल दुकान से बीते 15 जून को हुई चोरी की बड़ी घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस मोबाइल ट्रेसिंग के आधार पर चोरों तक पहुंची. इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से कार समेत चोरी की मोबाइल व अन्य सामान बरामद की है.
महुआटांड़ थाना प्रभारी नीरज कुमार की अगुवाई में हजारीबाग के चरही से तबरेज अंसारी और टिंकू उर्फ महताब आलम को गिरफ्तार किया है. इसके पास से चोरी गये मोबाइल व अन्य बड़े उपकरणों को बरामद भी किया है. वहीं, घटना में इस्तेमाल किये गये कार को भी जब्त किया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने तेनुघाट जेल भेज दिया है.
IEMI नंबर और मोबाइल ट्रेसिंग से पुलिस ने किया मामले का खुलासा
थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि मामले का खुलासा चोरी गये मोबाइल हैंडसेट्स के IEMI नंबरों के ट्रेसिंग के आधार पर की है. पुलिस पूरे मामले पर तकनीकी आधार पर जांच में जुटी थी. जिसमें सफलता मिली है. छापेमारी टीम में एसआई नेयाज अंसारी व अन्य शामिल थे.
Also Read: रांची में अधिवक्ता की हत्या के बाद अब झारखंड के महाधिवक्ता के जूनियर एडवोकेट के साथ मारपीट, दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों के पास से सामान हुए बरामद
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 7 मोबाइल हैंडसेट बरामद हुआ है. वहीं, चोरी हुआ इन्वर्टर, ब्लोवर मशीन, स्टेबलाइजर, लेमिनेशन मशीन, हीटिंग मोबाइल मशीन, लैपटॉप चार्जर सहित चोरी में इस्तेमाल किये गये ब्लू रंग की मारुति कार भी जब्त किया है.
Posted By : Samir Ranjan.