बोकारो टाउनशिप के सौंदर्यीकरण पर चोरों की नजर
शहर के सौंदर्यीकरण पर लाखों रुपये खर्च कर रहा है बोकारो स्टील प्रबंधन, मुख्य सड़क व प्रमुख चौक-चौराहे पर लगे ग्रिल की हो रही है चोरी
सुनील तिवारी, बोकारो, बोकारो टाउनशिप की ‘खूबसूरती’ चोर चुरा रहे हैं. शहर के सौंदर्यीकरण पर चोरों की नजर लग गयी है. एक ओर बोकारो स्टील प्रबंधन शहर के सौंदर्यीकरण पर लाखों रुपये खर्च कर रहा है. दूसरी ओर, शहर के मुख्य सड़क व प्रमुख चौक-चौराहे पर बीएसएल की ओर से लगाये गये आकर्षक ग्रिल को लोहा चोर चुरा रहे हैं. यह सिलसिला लगातार जारी है. शहर की मुख्य सड़क व प्रमुख चौक -चौराहे पर बीएसएल की ओर से लोहा का आकर्षक ग्रिल लगाया गया है. लेकिन, आज स्थिति यह है कि लोहा चोर सड़क किनारे व चौक-चौराहे पर लगे ग्रिल को कई जगहों से चोरी कर ले गये. बढ़ता जा रहा चोरों का मनोबल बीएसएल प्रशासनिक भवन से श्रीराम मंदिर चौक सेक्टर-1 व श्रीराम मंदिर चौक सेक्टर-1 से पत्थरकट्टा चौक की सड़क किनारे लगे ग्रिल की स्थिति को देख चोरों के मनोबल का अंदाजा लगाया जा सकता है. यहां उल्लेखनीय है कि उक्त दोनों सड़क शहर की मुख्य सड़क हैं. मतलब, दिन तो दिन, रात में भी इस सड़क का उपयाेग होता है. इसके बावजूद उक्त दोनों सड़क के ग्रिल की चोरी अनवरत जारी है. शहर की खूबसूरती बढ़ाने में जुटा बीएसएल प्रबंधन बीएसएल प्रबंधन शहर की खूबसूरती बढ़ाने में जुटा है. इसके तहत शहर की मुख्य सड़कों पर आकर्षक लाइट लगायी गयी है. मुख्य सड़क किनारे व चौक-चौराहे पर लोहा का ग्रिल लगाया गया है. शहर की सड़क एक खास तकनीक से बनायी गयी है, जिससे वह लंबे समय तक दुरुस्त रहे. सड़क के बीच में विशेष रूप से डिवाइडर बनाया गया है. साथ हीं सड़क के दोनों ओर खास रूप से पाथ-वे बनाया गया है. चोरी पर लगे अंकुश श्रीराम मंदिर चौक सेक्टर-1 टू पत्थरकट्टा चौक के सड़क के एक किनारे लगे आकर्षक ग्रिल की चोरी जारी है. कहीं-कहीं बीच-बीच में एक दो ग्रिल अभी उपस्थित दर्ज करा रहे हैं. अधिकतर ग्रिल की चोरी हो चुकी है. अगर चोरी पर अंकुश नहीं लगा तो आनेवाले दिनों में इस सड़क से ग्रिल का अस्तित्व हीं समाप्त हो जायेगा.वहीं बीएसएल प्रशासनिक भवन टू श्रीराम मंदिर चौक सेक्टर-1 के सड़क के दोनों किनारे लगे ग्रिल में एक ओर का ग्रिल लगभग गायब हीं हो गया है. मतलब, सड़क के एक किनारे का ग्रिल चोरी हो चुकी है. दूसरी, तरफ का ग्रिल अभी बचा हुआ है. इसी तरह इस सड़क के डिवाईडर पर लगा ग्रिल भी अधिकांश स्थानों से चोरी हो चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है