Bokaro News : गश्ती दल पर चाेरों ने की पत्थरबाजी

Bokaro News : सीसीएल कथारा क्षेत्रीय क्षेत्रीय गश्ती दल ने छापामारी कर जारंगडीह कोलियरी व स्वांग कोलियरी कोयला स्टॉक के पास से लगभग पांच टन अवैध कोयला जब्त किया. जारंगडीह में कोयला चोर गश्ती दल पर पत्थरबाजी करते हुए भाग गये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 11:12 PM
an image

कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्रीय क्षेत्रीय गश्ती दल ने सोमवार की सुबह साढ़े तीन बजे छापामारी कर जारंगडीह कोलियरी व स्वांग कोलियरी कोयला स्टॉक के पास से लगभग पांच टन अवैध कोयला जब्त किया. साथ ही कोयला चोरों की 10 बाइक और 12 साइकिलों को क्षतिग्रस्त कर दिया. जारंगडीह में कोयला चोर गश्ती दल पर पत्थरबाजी करते हुए भाग गये. क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता ने बताया कि आगे भी अभियान जारी रहेगा. छापामारी में क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी इबरार हुसैन, प्रधान सुरक्षा गार्ड रामनाथ राय, मंटू सिंह, भुनेश्वर बन्ना उरांव पप्पू कुमार, पवन कुमार के अलावा कई जवान एवं होमगार्ड शामिल थे.

वन प्रबंधन के कार्यालय परिसर से बिजली तार की चोरी

फुसरो. पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछरी पुरनाटांड़ स्थित संयुक्त वन प्रबंधन एवं संरक्षण समिति के कार्यालय परिसर से रविवार की रात को बिजली तार की चोरी हो गयी. समिति के पूर्व अध्यक्ष सूरज महतो ने बताया कि कार्यालय की चहारदीवारी के अंदर जमीन के नीचे लगाये गये लगभग 40 मीटर बिजली तार को कबाड़ कर चोर ले गये. चहारदीवारी के अंदर लगी सब्जी के फसल को भी नुकसान पहुंचाया. इसके पूर्व भी यहां चोरी की घटना हुई थी. घटना की जानकारी थाना में दी गयी है. चाेर मेन रोड में पथ निर्माण विभाग द्वारा लगाये गये दिशा सूचक बोर्ड भी उखाड़ कर ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version