Bokaro News : तेल निकाल ले गये चोर, 20 लाख का ट्रांसफार्मर जला

Bokaro News : डीवीसी के बंद ऐश बुस्टिंग पंप हाउस के समीप ट्रांसफार्मर से रविवार की रात को पांच सौ लीटर तेल की चोरी कर ली गयी. तेल कम होने के कारण ट्रांसफार्मर सोमवार को जल गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 11:23 PM

बोकारो थर्मल. डीवीसी के बंद ऐश बुस्टिंग पंप हाउस के समीप ट्रांसफार्मर से रविवार की रात को पांच सौ लीटर तेल की चोरी कर ली गयी. तेल कम होने के कारण ट्रांसफार्मर सोमवार को जल गया. सूचना मिलने पर डीवीसी कॉलोनी सबस्टेशन के इंजीनियर व कामगारों पहुंचे और ट्रांसफार्मर में लगभग पांच सौ लीटर तेल डाल कर चार्ज किया गया, लेकिन ट्रांसफार्मर जल गया. इस ट्रांसफार्मर की कीमत लगभग बीस लाख रुपए है. डीवीसी पावर प्लांट के वरीय प्रबंधक विद्युत सुरजीत सिंह ने कहा कि मामले की सूचना स्थानीय थाना में दी गयी है. इधर, ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण कॉलोनी के एक बड़े भाग में बिजली सप्लाई ठप हो गया है. मंगलवार को ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य शुरू किया जायेगा.

खाली डॉरमेट्री से लोहे का ग्रिल चोरी करते चार लोग पकड़े गये

बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन रोड स्थित डीवीसी के खाली किये गये दो नंबर डॉरमेट्री से रविवार की रात को लोहा का ग्रिल और पाइप चोरी करते चार लोगों को होमगार्ड जवानों ने पकड़ा. उनलोगों के पास से 15 ग्रिल और चोरी में इस्तेमाल किये जाने वाले हथौड़ा, पिलास, हेक्साब्लेड, आरी मिला. डीवीसी के भू-संपदा पदाधिकारी अविनाश कुमार सिन्हा ने बताया कि चारों लोगों को बोकारो थर्मल थाना को सौंप दिया गया है. थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version