BOKARO NEWS : सुरक्षा में सुधार को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक
BOKARO NEWS : सीसीएल कथारा क्षेत्रीय विटी सेंटर के सभागार में मंगलवार को सुरक्षा में सुधार विषय पर क्षेत्रीय अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक हुई.
कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्रीय विटी सेंटर के सभागार में मंगलवार को सुरक्षा में सुधार विषय पर क्षेत्रीय अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक हुई. धनबाद रीजन के मेकेनिकल डीडीएमएस बी बालाकृष्णन ने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रख कर ही उत्पादन करें. छोटी सी चूक के कारण बड़ी दुर्घटना होती है. अधिकारियों व कर्मियों से सुझाव भी लिये गये. इस पर डीडीएमएस ने अपने स्तर से पहल कराने की बात कही. बैठक के बाद ड्रामा प्रस्तुत कर सुरक्षा के मुख्य पांच बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने का संदेश दिया गया. इसमें रमेश पासवान, राहुल कुमार, मो नौशाद, सौरभ दूबे व राजेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही. बैठक में क्षेत्र के जीएम संजय कुमार, जारंगडीह पीओ बिनोद कुमार, एसओ सेफ्टी सीबी तिवारी, एसओ इएण्डएम बिपिन कुमार, एसओ एक्स जे एस पैंकरा, खान प्रबंधक सुनील कुमार यादव, मोहन कुमार, नीरज कुमार सिंह, रंजीत कुमार उपाध्याय, संतोष कुमार, विशाल शर्मा, अंगद ठाकुर सहित सेफ्टी सदस्य निजाम अंसारी, मो सनाउल्लाह, संतोष मंडल, अजय रविदास, शशिभूषण ओहदार, एजी चर्सल, आरपी यादव, मो अयूब, लक्ष्मण सिंह, रंजू कुमार, अरविंद कुमार ओझा, हेमलाल पटवा आदि उपस्थित थे.
सेफ्टी सदस्यों ने जारंगडीह माइंस का किया निरीक्षण
कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्र की जारंगडीह परियोजना ओपेन कास्ट माइंस का निरीक्षण मंगलवार को परियोजना सेफ्टी सदस्यों ने किया. डिपार्टमेंटल और आउटसोर्सिंग उत्पादन फेस में कामगारों से जूता, टोपी, परिचय पत्र, फॉर्म डी में हाजिरी बनने आदि की जानकारी ली. इस पर कामगारों ने अनभिज्ञता जतायी. इसके बाद रेलवे साइडिंग के कामगारों की समस्याओं से अवगत हुए. समस्याओं पर स्थानीय प्रबंधन ने जल्द पहल करवाने का आश्वासन दिया. मौके पर सेफ्टी सदस्य शशि भूषण ओहदार, अरविंद कुमार ओझा, मो अयूब, अजय रविदास, आरपी यादव, निजाम अंसारी, लक्ष्मण सिंह, रंजू कुमार, मो सनाउल्लाह, एजी चर्सल, संतोष मंडल, हेमलाल पटवा तथा प्रबंधन की ओर से पीओ बिनोद कुमार, खान प्रबंधक सुनील कुमार यादव, ऑपरेशन इंचार्ज नीरज कुमार सिंह, सेफ्टी पदाधिकारी संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है