बोकारो में Bonus को लेकर नहीं बनी बात, 10 अक्टूबर को होगी तीसरी बैठक

बोकारो में प्रबंधन की ओर से ₹26,200 का प्रस्ताव आया, जिस प्रस्ताव को पांचों यूनियन ने खारिज कर दिया. यूनियन प्रतिनिधियों ने अंतिम प्रस्ताव 45000 हजार दिया. सेल अध्यक्षा से संपर्क साधने की कोशिश हुई, लेकिन संपर्क नहीं हुआ. प्रबंधन ने पूजा बाद 10 अक्टूबर को बैठक की बात की. बैठक बेनतीजा रही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2022 12:23 PM

Bokaro News: बीएसएल सहित सेल कर्मियों के बोनस निर्धारण को लेकर नयी दिल्ली में शनिवार को हुई एनजेसीएस कोर ग्रुप की दूसरी बैठक में प्रबंधन की ओर से ₹26,200 का प्रस्ताव आया, जिस प्रस्ताव को पांचों यूनियन ने खारिज कर दिया. इसी के साथ बेनतीजा समाप्त हो गयी. अब बोनस को लेकर तीसरी बैठक 10 अक्टूबर को होगी.

19 सितंबर को हुई थी पहली बैठक

सेल प्रबंधन ने एनजेसीएस कोर ग्रुप की पहली बैठक (19 सितंबर) में 22,000 रुपया बोनस का प्रस्ताव दिया था. यूनियन ने 63,000 की डिमांड की थी. इस तरह प्रबंधन ₹4200 या बढ़ा तो दूसरी ओर यूनियन ₹18000 घटी. 1 घंटे विलंब से शुरू हुई 9 घंटे तक चली बैठक में यूनियन ने एक स्वर में 45000 की डिमांड रखी.

Also Read: BSL की बैठक में बोनस को लेकर नहीं बनी सहमति, प्रबंधन ने कहा 22,000 देंगे, यूनियनों ने किया विरोध
प्रबंधन के प्रस्ताव को पांचो यूनियन ने किया खारिज

उधर, प्रबंधन की ओर से ₹26,200 का प्रस्ताव आया, जिस प्रस्ताव को पांचों यूनियन ने खारिज कर दिया. यूनियन प्रतिनिधियों ने अंतिम प्रस्ताव 45000 हजार दिया. सेल अध्यक्षा से संपर्क साधने की कोशिश हुई, लेकिन संपर्क नहीं हुआ. प्रबंधन ने पूजा बाद 10 अक्टूबर को बैठक की बात की. बैठक बेनतीजा रही.

सोशल मीडिया पर कर्मियों ने भड़ास निकाली

शनिवार को देर रात तक चली बैठक के बीच-बीच में प्रबंधन व यूनियन के बीच कई बार कहा-सुनी हुई, कई बार गहमा-गहमी का माहौल भी बना. लेकिन, कोई परिणाम नहीं निकल पाया. दिन भर बैठक की ओर टकटकी लगाए बैठे कर्मियों को अंततः निराशा हाथ लगी. सोशल मीडिया पर कर्मियों ने भड़ास निकाली.

प्रॉफिट आफ्टर टैक्स का 3% बोनस देने की मांग

बोनस को लेकर इस बार की एनजेसीएस कोर ग्रुप की बैठक की खास बात यह है कि पांचों यूनियन के नेता एकजुट होकर बात रख रहे हैं. उधर, प्रबंधन की तरफ से डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह व डायरेक्टर फाइनेंस एके तुलसियानी ने मोर्चा संभाला. यूनियन ने प्रॉफिट आफ्टर टैक्स का 3% बोनस (₹69000) देने की मांग रखी.

परफॉर्मेंस के आधार पर बोनस की मांग

यूनियन ने प्रबंधन के परफॉर्मेंस के आधार पर बोनस की मांग की है. कंपनी ने 12015 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया है. इसी आधार पर बोनस की राशि मांगी जा रही है. लेकिन, कंपनी वित्तीय हालात का हवाला देकर ₹26,200 बोनस देने का प्रस्ताव रखी है. बैठक 11:00 बजे से होनी थी, लेकिन बारिश से 1 घंटे देरी से शुरू हुई.

सम्मानजनक राशि नहीं मिली, तो साइन नहीं होगा

बैठक में इंटक के डॉ जी संजीवा रेड्डी व बीएन चौबे, सीटू से ललित मोहन मिश्र व विश्वरूप बनर्जी, एटक से डी आदिनारायण व रामाश्रय प्रसाद, बीएमएस से डीके पांडे व रंजय कुमार, एचएमएसए के राजेंद्र सिंह व सुशांत रक्षित शामिल हुए. यूनियनों ने स्पष्ट कर दिया है कि सम्मानजनक राशि नहीं मिली, तो साइन नहीं होगा.

रिपोर्ट: सुनील तिवारी, बोकारो

Next Article

Exit mobile version