Loading election data...

BOKARO NEWS : यह चुनाव झारखंडी अस्मिता का है : जयराम

BOKARO NEWS : बेरमो सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने तेनुघाट में चुनावी सभा को संबोधित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 9:38 PM

गोमिया. बेरमो सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने तेनुघाट में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड अलग राज्य बनाने के लिए कई लोगों ने शहादत दी है. यह चुनाव झारखंडी अस्मिता और स्वाभिमान का है. मतदाता इस बार झारखंड विरोधी लोगों को सबक सिखायेंगी. कहा कि यहां के युवाओं और अन्य लोगों की महत्वाकांक्षा को पूरी करना है. विस्थापितों और वर्षों से उत्पीड़न के शिकार लोगों को न्याय दिलाते हुए उनकी आवाज बुलंद करूंगा. बेरमो में सामाजिक न्याय और समाजवाद स्थापित करना है. क्षेत्र की जनता मेरे साथ हैं. भारी मतों से जीत होगी. कहा कि झारखंड राज्य का गठन तो हो गया है, लेकिन झारखंडी जनता अभी भी उपेक्षित है. यहां के युवा रोजगार के लिए पलायन करने को विवश हैं. इन्हें झारखंड में रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर कार्य किया जायेगा. कहा कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र में भी मोर्चा ने पूजा कुमारी को उम्मीदवार बनाया है. क्षेत्र के लोगों से अपील है कि स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी को समर्थन दें. मौके पर मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सावन हांसदा सहित मोर्चा के कई पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version