Bokaro News: यह गोमिया की जनता की जीत है : योगेंद्र प्रसाद
Bokaro News: नवनिर्वाचित विधायक के साथ चल रहा था तीन किलोमीटर लंबा वाहनों का काफिला
Bokaro News: गोमिया के नवनिर्वाचित विधायक योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि मेरी जीत गोमिया की जनता की जीत है. मैं जीत के प्रति आश्वस्त था. पूर्व विधायक होने के बाद भी हमेशा क्षेत्र में था. जनता से मेरा सीधा संवाद था. दस साल बाद आज पुनः मुझे गोमिया की जनता ने खुलकर आशीर्वाद, प्यार और समर्थन दिया. कार्यकर्ताओं ने जी-जान से मेहनत की. मैं देवतुल्य मतदाताओं, कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों के प्रति आभार जताते हुए वंदन करता हूं.
तीसरे राउंड से ही योगेंद्र प्रसाद लगातार रहे आगे महुआटांड़.
गोमिया विधानसभा क्षेत्र के लिए वोटों की गिनती चतरोचट्टी क्षेत्र के हुरलुंग स्थित बूथ नंबर एक से शुरू होती है. शुरू के दो राउंड जेएलकेएम की पूजा कुमारी ने बढ़त बनायी. लेकिन तीसरे राउंड में झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद 36 वोट से आगे हो गये. इसके बाद वह ऐसे आगे बढ़े कि पूजा कुमारी और आजसू प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो दूसरे और तीसरे स्थान के लिए लड़ते रहे. हालांकि, वोटों की गिनती गोमिया शहरी क्षेत्र के लिए शुरू होते ही डॉ लंबोदर महतो दूसरे स्थान पर आ गये और काफी देर तक पूजा कुमारी से आगे बने रहे. लेकिन कसमार के लिए वोटों की गिनती शुरू होती ही पूजा कुमारी ने बढ़त बनायी और डॉ लंबोदर महतो को तीसरे स्थान पर छोड़ दिया. इस बीच योगेंद्र प्रसाद ने गोमिया प्रखंड से ही 25 हजार मतों की भारी भरकम बढ़त बना ली थी.बोकारो से पेटरवार आने में लगे तीन घंटे :
बोकारो से पेटरवार आने के समय गोमिया के नवनिर्वाचित विधायक योगेंद्र प्रसाद के साथ लगभग तीन किलोमीटर लंबा वाहनों का काफिला चल रहा था. नयामोड़, टोल गेट, जैनामोड़, बहादुरपुर, दांतू सहित आधा दर्जन स्थानों पर समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. खूब आतिशबाजी हुई. बोकारो से पेटरवार आने में श्री महतो को लगभग तीन घंटे लग गये. पेटरवार आवासीय कार्यालय पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. श्री प्रसाद के साथ उनकी पत्नी व पूर्व विधायक बबीता देवी भी थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है