इस बार मतदान 80 प्रतिशत पार का लगा नारा
इस बार मतदान 80 प्रतिशत पार का लगा नारा
फुसरो. लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को बेरमो और चंद्रपुरा प्रखंड में प्रशासन की ओर से ””””रन फॉर वोट”””” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बेरमो में आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड व अंचल कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, नगर परिषद फुसरो, जेएसएलपीएस, बेरमो थाना, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और सीसीएल के बीएंडके व ढोरी के कर्मी शामिल हुए. दौड़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर से शुरू हुई और नया रोड फुसरो, बैंक मोड़ फुसरो, फुसरो बाजार होते हुए रानीबाग पहुंची. इसके बाद वापस कार्यालय परिसर लौटी. हाथों में तख्तियां लेकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया. साथ ही मतदान करने व कराने को लेकर प्रेरित करने की शपथ भी दिलायी गयी. मेरा वोट मेरा अधिकार, इस बार मतदान 80 प्रतिशत पार का नारा लगाया गया है. बेरमो सीओ सह प्रभारी बीडीओ संजीत कुमार ने कहा कि मतदान केंद्रों में इस बार शेड और पेयजल समेत कई सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए योग्य व्यक्ति फार्म-6 भर कर जमा करें. प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में क्षेत्र का मतदान प्रतिशत संतोषजनक नहीं है. लोग धर्म, जाति से ऊपर उठ कर मतदान करें. मौके पर बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार, एएसआइ अनूप नारायण सिंह, मनोहर मंडल, एसआइ विक्रांत कुमार, फुसरो नप के कार्यपालक पदाधिकारी गोपेश कुंभकार, सीटी मैनेजर कुमार निशांत, राजीव कुमार, शंकर कुमार, पंकज अग्रहरि, सीसीएल के शैलेश कुमार, संजीत कुमार, पशुपालन विभाग के डॉ सुजाता मुखर्जी, विजय कुमार, विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, प्रभारी प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक सुनील कुमार, बेरमो प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चांडक, युवा व्यवसायी संघ फुसरो के पूर्व कोषाध्यक्ष सुशांत रायका, पूर्व पार्षद भरत वर्मा, जेएसएलपीएस नीलकंठ कच्छप, लक्ष्मण महतो, उज्जवल कुमार, पंकज कुमार, विवेक सिंह, सीडीपीओ गीता सोई आदि मौजूद थे. चंद्रपुरा में प्रखंड कार्यालय से निमियांमोड़ तक निकले रन फॉर वोट के माध्यम से लोगों को वोट करने के प्रति जागरूक किया गया. इसमें बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, बीपीओ दीपक कुमार, नाजीर मनोज कुमार, पंपा मल्लिक, अमरेश कुमार, सुरेश प्रसाद, संजय कुमार, महेश कुमार, गौर कुमार, उमेश कुमार सहित प्रखंड व अंचल कार्यालय के कई कर्मी शामिल थे.