रामनवमी में लोगों ने दिया घर में रहने का संदेश
चास : इस वर्ष चास व आसपास के क्षेत्रों में लॉकडाउन के दौरान रामनवमी पर्व मनाया गया. लोग मंदिरों में ना जाकर अपने-अपने घरों में ही रहकर पूजा पाठ की. साथ ही लॉक डाउन में लोगों को घरों में ही रहने का संदेश दिया, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. हांलांकि चास […]
चास : इस वर्ष चास व आसपास के क्षेत्रों में लॉकडाउन के दौरान रामनवमी पर्व मनाया गया. लोग मंदिरों में ना जाकर अपने-अपने घरों में ही रहकर पूजा पाठ की. साथ ही लॉक डाउन में लोगों को घरों में ही रहने का संदेश दिया, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. हांलांकि चास व आसपास के सभी हनुमान मंदिरों में पूजा-पाठ पूरे विधि-विधान से किया गया. श्रद्धालु श्रीराम व पवनसूत हनुमान की आराधना में लीन रहे. इस दौरान मंदिर में पुजारी के अलावा मात्र पांच ही भक्त पूजा में शामिल हुए. इस दौरान भी सामाजिक दूरी का ख्याल रखा गया.
वहीं भक्तों ने अपने-अपने घरों में ही महावीरी पताका स्थापित कर जय हनुमान का उद्घोष किया. संचालकों की ओर से मंदिर के आसपास भी महावीरी झंडे लगाये गये हैं. सुबह खरीददारी को हुई भीड़ : रामनवमी की खरीदारी को लेकर सुबह के समय पूजन सामग्री व फलों की दुकानों पर भीड़ लग गयी. इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन किये बिना लोग खरीददारी कर रहे थे. भीड़ होने की सूचना मिलने पर चास पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर किया. इस दौरान दुकानदारों को एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया. साथ ही दुकान में आने वाले लोगों को भी एहतियात बरतने के लिये जागरूक करने की बात कही. हांलांकि 10 बजते-बजते लोगों की भीड़ खत्म हो गयी और लोग अपने-अपने घरों को चले गये.