संक्रमित महिला के पति समेत अन्य तब्लीगी मरकज में शामिल होने वालों की फिर से होगी जांच

बोकारो : चंद्रपुरा प्रखंड में तब्लीगी जमात से जुड़ी हुई कोरोना संक्रमित महिला मरीज के साथ बांग्लादेश के ढाका में तब्लीगी मरकज में शामिल होने वाले उसके अन्य साथियों की दुबारा जांच करायी जायेगी. वजह है कि महिला के साथ उसके पति समेत आठ लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी. बोकारो जिला प्रशासन कोई जोखिम […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2020 3:37 AM

बोकारो : चंद्रपुरा प्रखंड में तब्लीगी जमात से जुड़ी हुई कोरोना संक्रमित महिला मरीज के साथ बांग्लादेश के ढाका में तब्लीगी मरकज में शामिल होने वाले उसके अन्य साथियों की दुबारा जांच करायी जायेगी. वजह है कि महिला के साथ उसके पति समेत आठ लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी. बोकारो जिला प्रशासन कोई जोखिम लेने के मूड में नहीं है. इसलिए पुनः इनकी जांच करायी जायेगी. कोरोना संक्रमित 58 वर्षीय महिला का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल के कोरोना वार्ड में चल रहा है.

27 लोगों को लिया गया है सैंपल : जिला प्रशासन ने रविवार को संक्रमित महिला के परिवार व उसके आस-पड़ोस के कुल 27 लोगों का सैंपल लिया था. सरकारी स्तर पर मिली जानकारी के अनुसार 15 मार्च को महिला समेत अन्य तब्लीगी जमात के लोग बांग्लादेश के ढाका से विमान से रांची लौटे थे. इसके बाद सभी रांची से सड़क मार्ग से बोकारो के चंद्रपुरा स्थित अपने-अपने घरों तक सफर किया.

सभी की थर्मल स्क्रीनिंग स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र की गयी. इस दौरान महिला में किसी भी प्रकार के कोरोनो वायरस के लक्षण नहीं दिखे थे. वह अपने गांव में भी रही. उसके बाद जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन ने सजगता दिखाते हुये सभी को समय रहते एहतियातन जीजीइएस,चास में क्वारेंटाइन कर दिया था. अब जब महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है, तो प्रशासन की चिंता बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version