Bokaro News : चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारी-कर्मी हुए सम्मानित
Bokaro News : अमृत पार्क आइटीआइ मोड़ में सम्मान समारोह का आयोजन
Bokaro News : विधानसभा चुनाव के दौरान बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों को शनिवार की देर शाम को सम्मानित किया गया. आयोजन अमृत पार्क,आइटीआइ मोड़ चास में किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने कहा : चुनाव के दौरान प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों ने कार्य निर्वहन पूरी तत्परता से किया. इस कारण चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. उन्होंने निर्वाचन के प्री-पोस्ट दायित्वों के निष्पादन में लगे सभी अधिकारी-कर्मियों के पारिवारिक सदस्यों को धन्यवाद दिया. बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने कहा : चुनाव को इंफार्मेटिक बनाने में जिला प्रशासन का अहम योगदान रहा है. श्री तिवारी ने एक वर्ष में दो महापर्व (लोकसभा आम चुनाव एवं विधानसभा आम चुनाव) के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर उपायुक्त व पूरी टीम को बधाई दी.
डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद ने कहा कि सभी के सहयोग से ही विधानसभा आम चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सका है. डीडीसी ने कहा : सभी ने अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी तत्परता से किया है और इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है. सिटी डीएसपी आलोक रंजन व बेरमो एसडीपीओ वीएन सिंह ने कहा : निर्वाचन कार्य में सभी पुलिस पदाधिकारियों ने बेहतर समन्वय के साथ कार्य किया है. सुरक्षा कीके दृष्टिकोण से भी चुनाव सफल रहा है.इन पदाधिकारियों-कर्मियों को किया गया सम्मानित :
डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद, गोमिया विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, बेरमो विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ, 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा, चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर प्रभाष दत्ता समेत सभी विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं, एमसीएमसी-विधि व्यवस्था कोषांग के नोडल पदाधिकारी मनोज कुमार, वाहन एवं पोस्टल बैलेट कोषांग के नोडल पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी शालिनी खालखो, इवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी शफीक आलम व पीयूष, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा व अतुल कुमार चौबे, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता व शक्ति कुमार, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, निर्वाचन कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रेमचंद सिन्हा व पंकज दुबे, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी धनंजय कुमार समेत अन्य कोषांग के नोडल पदाधिकारी व टीम के सदस्यों के अलावा स्वीप गतिविधि में सहयोग करने के लिए विभिन्न निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है