सरकारी चापाकलों पर अतिक्रमण करने वालों पर होगी कार्रवाई
सरकारी चापाकलों पर अतिक्रमण करने वालों पर होगी कार्रवाई
चंद्रपुरा. दुगदा उत्तरी पंचायत के ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन देकर कई लोगों के खिलाफ सरकारी चापाकलों पर अतिक्रमण करने की शिकायत की है. कहा कि वार्ड नंबर 7 में अमरेंद्र शर्मा, वार्ड नंबर 8 में नंदू सिंह तथा वार्ड नंबर 10 में बदरे आलम के घर के बगल में लगे सरकारी चापाकल का अतिक्रमण कर लिया गया है तथा उसमें मोटर लगा कर पानी लिया जा रहा है. इसके कारण कई परिवारों को परेशानी हो रही है. बीडीओ ने दुगदा थाना प्रभारी से जांच कर चापाकलों को अतिक्रमण मुक्त करने तथा कार्रवाई का निर्देश दिया है. इधर, बीडीओ ने कहा है कि गर्मी को देखते हुए सभी पंचायतों में खराब चापाकलों और अन्य जलश्रोतों की मरम्मत का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है