Bokaro News : भंडारीदह में तीन दुकानों से हजारों संपत्ति चोरी

Bokaro News : एस्बेस्ट्स शीट तोड़कर घटना को दिया गया अंजाम

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 1:08 AM

Bokaro News :

चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के भंडारीदह स्थित अनिल गिरि चौक में अवस्थित तीन दुकानों की एस्बेस्ट्स शीट तोड़कर सोमवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. मिली जानकारी के अनुसार चौक के भारत होटल, शिवशक्ति जेनरल स्टोर व शुभकामना बुक स्टॉल में चोरी की घटना घटी है. मंगलवार सुबह जब दुकानदार गणेश गिरि, कैलाश गिरि व दिनेश प्रसाद वर्णवाल दुकान खोलने पहुंचे तो देखा की दुकान के पीछे की एस्बेस्ट्स शीट उखड़ा हुआ है. अंदर रखे गल्ला को तोड़ कर उसमें रखे पैसे व सामग्री चोरी कर ली गयी है. शिव शक्ति जेनरल स्टोर से भी 8-10 हजार रुपये का सामान गायब था. पिछले वर्ष भी यहां की कई दुकानों का एस्बेस्ट्स शीट तोड़ कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

पांच टन कोयला समेत छह बाइक व आठ साइकिल जब्त

सीसीएल कथारा क्षेत्र जीएम के निर्देशानुसार क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता के नेतृत्व में सोमवार रात्रि क्षेत्रीय एवं स्वांग सुरक्षा गश्ती दल ने संयुक्त छापामारी अभियान चलाकर क्षेत्र के कथारा वाशरी, स्वांग कोलियरी एवं कथारा कोलियरी कोयला स्टॉक से लगभग पांच टन कोयला जब्त किया गया. इसके अलावा छह बाइक एवं आठ साइकिलों को भी जब्त कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया. जब्त कोयले को स्वांग एवं कथारा वाशरी कोयला स्टॉक में जमा कर दिया गया. वहीं गश्ती दल देखकर चोर भागने में सफल रहे.मौके पर छापामारी गश्ती दल में क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी इबरार हुसैन, प्रधान सुरक्षा गार्ड मंटू सिंह, जमुना नोनिया, भुनेश्वर, रामनाथ राय, रामरतन प्रसाद, शमशेर कुमार, पवन कुमार एवं स्वांग कोलियरी के गौतम राम, प्रदीप महतो के अलावा कई जवान एवं होमगार्ड उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version