अवैध शराब मिनी फैक्ट्री कांड के तीन अभियुक्त गिरफ्तार

एसआइटी के सहयोग से बालीडीह थाना ने अभियान में किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 11:01 PM

बोकारो. बालीडीह थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध अग्रेंजी शराब की फैक्ट्री के उद्भेदन के बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसपी पूज्य प्रकाश की एसआइटी टीम लगातार छापेमारी कर रही थी. रविवार को टीम ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. ये जानकारी मुख्यालय डीएसपी आशीष कुमार महली व बालीडीह इंस्पेक्टर संजय कुमार ने रविवार को एसपी कार्यालय परिसर में प्रेस वार्ता कर दी. बताया कि गिरफ्तार दो अभियुक्त विशाल सिंह (29 वर्ष) व रितेश कुमार सिंह (20 वर्ष) दोनों सगे भाई है. जो उक्त अवैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री में गार्ड थे. गोड़ाबाली नीचे टोली बालीडीह के रहनेवाले है. तीसरा अभियुक्त रमेश कुमार महतो (29 वर्ष) बालीडीह थाना क्षेत्र के गोविंद मार्केट का रहनेवाला है. फैक्ट्री में इलेक्ट्रीशियन था. श्री महली व श्री कुमार ने बताया कि बालीडीह थाना कांड संख्या 105/24 (28 मार्च 2024) में अवैध अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री को संचालित करने का एक मामला दर्ज किया गया था. एसपी द्वारा एक एसआइटी टीम का गठन किया गया. टीम ने पूर्व में दो अभियुक्त सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बारी-कॉपरेटिव प्लाट नंबर 173 निवासी बिजेन्द्र कुमार (50 वर्ष) व जरीडीह थाना क्षेत्र के जैनामोड़ साइड नियर गर्ल्स हाइ स्कूल निवासी अनिल रजवार (31 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अभी भी अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी अभियान चला रही है. छापेमारी दल में मुख्यालय डीएसपी, बालीडीह इंस्पेक्टर, माराफारी थाना इंस्पेक्टर आजाद खान, बालीडीह ओपी प्रभारी परमानंद मेहरा, बालीडीह थाना के पुअनि जितेंद्र कुमार यादव, पुअनि संदीप कुमार, सअनि धनेश्वर महतो, आरक्षी मो इलियास अंसारी, निरंजन महतो व उमेश कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version